कभी रोड ट्रिप तो कभी ऑफिस के अंदर...आखिर कैसे सामने आई 5 लड़कियों के साथ हैवानियत करने वाले हेडमास्टर की कहानी
Headmaster S3xual Abuse: एक हेडमास्टर को चार साल की अवधि में चार लड़कियों के साथ यौन शोषण का दोषी पाया गया है. कॉनवी काउंटी के ओल्ड कॉल्विन के 66 वर्षीय नील फोडेन को यौन शोषण के 19 आरोपों में दोषी ठहराया गया था.
Headmaster S3xual Abuse: अमेरिका के कॉनवी काउंटी के ओल्ड कॉल्विन में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें ग्वेनेड स्कूल के हेडमास्टर ने 4 सालों तक वहां की 5 लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न किया. इस मामले की सुनवाई कोर्ट में हो रही थी जिसमें कोर्ट ने 66 वर्षीय नील फोडेन को यौन उत्पीड़न के 19 आरोपों में दोषी करार दिया है.
5 लड़कियों ने लगाए 20 आरोप
फोडेन, जो एक ग्वेनेड स्कूल के प्रमुख और दूसरे के रणनीतिक प्रमुख थे उन पर 5 लड़कियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था हालांकि उन्हें पांचवीं लड़की के साथ यौन गतिविधि का दोषी नहीं पाया गया है. उन्होंने मोल्ड क्राउन कोर्ट में सभी आरोपों से इनकार किया था और दावा किया था कि उनका लड़कियों के साथ शारीरिक संपर्क नहीं था.
बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के आरोपी ग्वेनेड हेडमास्टर के मुकदमे में जूरी को अपने फैसले पर विचार करने के लिए भेजा गया है. 66 साल के नील फोडेन पर पांच लड़कियों के खिलाफ 20 अपराधों का आरोप है, जिनकी पहचान नहीं की जा सकी है.
मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद न्यायाधीश राइस रोलैंड्स ने कहा था कि आपको खुद से पूछना होगा कि कौन महत्वपूर्ण चीजों के बारे में झूठ बोल रहा है और वह कौन है जिसने अपनी पूरी क्षमता से सच बताने की कोशिश की है.
कभी लॉन्ग ड्राइव तो कभी ऑफिस में करता था यौन शोषण
मोल्ड क्राउन कोर्ट में तीन सप्ताह पहले शुरू हुई सुनवाई में सुना गया कि फोडेन ने कथित तौर पर एक शिकायतकर्ता, बच्ची ए से छेड़छाड़ की और उसे अपनी कार में "लॉन्ग ड्राइव" पर एकांत इलाकों में ले गया. बच्ची ए ने पुलिस को बताया कि फोडेन ने उसे चेतावनी दी थी कि उसे कभी किसी को नहीं बताना है कि वे क्या कर रहे थे और इसे मरते दम तक अपने अंदर छिपा कर रखना होगा.
वहीं कोर्ट को सुनवाई के दौरान यह भी पता चला कि वो एक अन्य युवा बच्ची ई को माई लिटिल सेक्स टॉय कहकर बुलाता था और उसे अपना मिस्टर परफेक्ट कहने को मजबूर किया. फोडेन पर बच्ची बी की जांघ पर चुटकी काटने और उसके नीचे के हिस्सों में कपड़ों के अंदर हाथ डालने का भी आरोप है. बच्ची सी ने आरोप लगाया कि उसने अपना हाथ उसकी आंतरिक जांघों के ऊपर रखा था और बच्ची डी ने कहा कि उसने उसकी गर्दन पर सांस ली थी और स्कर्ट के नीचे उसके निचले हिस्से को छुआ था.
फोडेन का दावा, यौन संबंध बनाने में है असमर्थ
वहीं अपने बचाव में फोडेन ने जूरी को बताया कि वह मानसिक रूप से कुरुपित एडल्ट नहीं है और वो एक मेडिकल कंडीशन के चलते इरेक्टाइल डिसफंक्शन से ग्रसित है. यही वजह है कि वो किसी के साथ भी सेक्सुअल रिलेशनशिप नहीं बना सकता है. ऑल्ड कॉनल्विन कॉनवी के फोडेन ने एक बच्ची के साथ 13 यौन अपराधों के मामले से इंकार किया जिसमें बच्ची को भरोसे में लेकर उसके साथ 2 बार यौन संबंध बनाने, चाइल्ड सेक्स एक्टिविटी के लिए प्रोत्साहित करने, बाल यौन अपराध, बच्ची के साथ यौन संचार, बच्ची की अश्लील तस्वीरें रखना और बच्ची पर यौन हमला करने के आरोप शामिल रहे.
1 जुलाई को कोर्ट सुनाएगी सजा
वहीं मामले की सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि "गंभीर यौन अपराध के काफी ठोस सबूत" थे और फोडेन ने "विश्वास का गंभीर उल्लंघन" किया था. उन्होंने यह भी कहा कि फोडेन की ओर से कई बार दिए गए कुछ स्पष्टीकरण दिए गए लेकिन उनमें साफ तौर पर विश्वास की कमी नजर आती है. अब फोडेन को 1 जुलाई को कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी.
फोडेन 1989 में उप प्रमुख के रूप में बांगोर, ग्विनेड में यसगोल फ्रायर्स में शामिल हुए और 1997 में हेडमास्टर बन गए. वह पेनीग्रोस में यसगोल डाइफ्रिन नैन्टले माध्यमिक विद्यालय के रणनीतिक प्रमुख भी थे. पांच लड़कियों, जिनकी पहचान नहीं की जा सकती, ने उन पर जनवरी 2019 से सितंबर 2023 के बीच दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.