PM Modi In Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब यात्रा का आगाज एक अद्भुत तरीके से हुआ. 22 अप्रैल को जब उनका विमान सऊदी हवाई क्षेत्र में पहुंचा, तो रॉयल सऊदी एयर फोर्स के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने उनकी सुरक्षा की. ये कदम दोनों देशों के बीच बढ़ते भरोसे और रणनीतिक साझेदारी का प्रतीक माना जा रहा है.
क्राउन प्रिंस के न्योते पर पहुंचे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर सऊदी पहुंचे हैं. इस उच्चस्तरीय यात्रा में दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी. जेद्दाह की जमीन पर उतरने से पहले ही जिस तरह का स्वागत उन्हें आसमान में मिला, वो इस दौरे की अहमियत को और बढ़ा देता है.
भारत-सऊदी रिश्तों में आई रणनीतिक गहराई
वहीं पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले दिए गए बयान में कहा, ''भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक और दीर्घकालिक संबंधों को बेहद अहमियत देता है. हाल के वर्षों में इन संबंधों में रणनीतिक गहराई और गति आई है.'' उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में ठोस साझेदारी बनाई है.
इसके अलावा, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस सलमान की बैठक में व्यापार, ऊर्जा, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर अहम चर्चा होगी. साथ ही, कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर की भी संभावना है.