menu-icon
India Daily

 सऊदी के प्रिंस ने दिखा दी PAK को औकात, ले लिया यह बड़ा फैसला 

Pakistan News: सऊदी के क्राउन प्रिंस सलमान ने अपनी इस्लामाबाद यात्रा रद्द कर दी है. इस्लामाबाद इस यात्रा से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठा था. उसे सऊदी से बड़ी आर्थिक राहत की उम्मीद थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Salman

Pakistan News:  सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के फैसले से पाकिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. प्रिंस सलमान ने अज्ञात कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है. तंगहाली से जूझ रहा पाकिस्तान इस यात्रा से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठा है. पाक के पीएम शहबाज शरीफ को उम्मीद थी कि सऊदी के प्रिंस उनके मुल्क में आएंगे और कोई बड़ा एलान करेंगे, निवेश का वादा करेंगे. सलमान ने पाक का दौरा स्थगित कर दिया लेकिन वह जापान की यात्रा पर जाएंगे. सऊदी सरकार के इस निर्णय ने पाक की हालत खस्ता कर दी है.

मार्च माह में पीएम शहबाज शरीफ की सऊदी यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच प्रिंस सलमान की इस्लामाबाद यात्रा पर सहमति बनी थी. सऊदी के प्रिंस की यह यात्रा अब रद्द हो गई है. नकदी और आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान इस यात्रा की अहमियत समझता है. यह उसके आर्थिक कायाकल्प के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा होने वाली थी. पाक विभिन्न क्षेत्रों में सऊदी अरब से बड़े निवेश की उम्मीद लगाए बैठा था. 

जापान को मौका और पाक को धोखा

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की बीते पांच सालों में यह पहली पाक की यात्रा होगी. इमरान खान के शासनकाल में अंतिम बार साल 2019 में सलमान पाक आए थे. वह इस क्षेत्र की अपनी यात्रा 2022 में करने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उसे भी अंतिम समय पर रद्द कर दिया गया था. प्रिंस सलमान ने पाकिस्तान की यात्रा तो रद्द कर दी. हालांकि वे जापान के दौरा करेंगे. वे जापान के सम्राट नारुहितो और वहां के पीएम फुमियो किशिदा से मुलाकात करेंगे. सऊदी अरब जापान का प्रमुख तेल प्रदान करने वाला देश है.