menu-icon
India Daily

सऊदी अरब 2030 वर्ल्ड एक्सपो की करेगा मेजबानी, साउथ कोरिया और इटली को रेस में पछाड़ा  

World Expo 2030: वर्ल्ड एक्सपो की मेजबानी के जरिए सऊदी अरब दुनियाभर में अपनी तेल आधारित अर्थव्यवस्था के रुख में बदलाव लाना चाहता है. यह क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के उस विजन 2030 की पुष्टि करता है जिसमें वे सऊदी को विविध अर्थव्यवस्था वाला देश बनाना चाहते हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
World Expo 2030

हाइलाइट्स

  • अक्टूबर 2030 से लेकर मार्च 2031 तक करेगा मेजबानी 
  • प्रिंस सलमान के विजन के विजन पर आगे बढ़ रहा सऊदी 

Saudi Arabia to Host World Expo 2030: सऊदी अरब 2030 में होने वाले वर्ल्ड एक्सपो की मेजबानी करेगा. मंगलवार को पेरिस में हुई बिडिंग में सऊदी ने मेजबानी की रेस में शामिल साउथ कोरिया और इटली को रेस में पीछे छोड़ दिया. 2030 में होने वाले वर्ल्ड एक्सपो की मेजबानी को लेकर दोनों ही देश प्रमुख दावेदार थे. 


अक्टूबर 2030 से लेकर मार्च 2031 तक करेगा मेजबानी 

वर्ल्ड एक्सपो की मेजबानी को लेकर  पेरिस बेस्ड ब्यूरो इंटरनेशनल डेस एक्सपोजिशन के 182 सदस्यों ने वोट डाले जिनमें 165 सदस्यों ने सीक्रेट बैलट के जरिए मतदान किया. इस वोटिंग में सऊदी के पक्ष में 119 वोट पड़े वहीं साउथ कोरिया और इटली को क्रमश: 29 और 17 वोट प्राप्त हुए. आपको बता दें कि सऊदी अक्टूबर 2030 से लेकर मार्च 2031 तक इस इवेंट की मेजबानी करेगा. इसके बाद वह 2034 में होने वाले फुटबाल वर्ल्ड कप की भी मेजबानी करेगा. 

इजरायल नहीं चाहता था कि सऊदी करे मेजबानी 

इजरायल नहीं चाहता था कि इस एक्सपो की मेजबानी सऊदी अरब को मिले. इजरायली पीएम चाहते थे कि इटली इस मेगा इवेंट का आयोजन करे. मेजबानी मिलने के एक दिन पहले इजरायल ने सऊदी का समर्थन करने से इंकार कर दिया था. इजरायल ने यह इंकार गाजा में जारी युद्ध पर सऊदी के रुख को ध्यान में रखते हुए लिया था. सऊदी ने गाजा में इजरायली बमबारी की कड़ी आलोचना की है. इतना ही नहीं उसने वैश्विक विरादरी से इजरायल पर प्रतिबंध लगाने की भी बात कही थी. 

प्रिंस सलमान के विजन के विजन पर आगे बढ़ रहा सऊदी 


इस इवेंट की मेजबानी के जरिए सऊदी अरब दुनियाभर में अपनी तेल आधारित अर्थव्यवस्था के रुख में बदलाव लाना चाहता है. यह क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के उस विजन 2030 की पुष्टि करता है जिसमें वे सऊदी को विविध अर्थव्यवस्था वाला देश बनाना चाहते हैं.