IPL 2025

Saudi Arabia Visa Ban: सऊदी अरब की नई पॉलिसी से भारत समेत 14 देशों को लगा झटका, जानें क्या है हज कनेक्शन?

Hajj 2025: हज 2025 के नजदीक आते ही सऊदी अरब ने कई देशों के नागरिकों पर वीजा जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी है. यह नियम लोगों को बिना सही पंजीकरण के हज यात्रा करने से रोकने के लिए बनाया गया था.

Imran Khan claims
Social Media

Saudi Arabia Hajj 2025: हज 2025 के नजदीक आते ही सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत 14 देशों के नागरिकों पर उमराह, व्यापार और पारिवारिक वीज़ा जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी है. यह रोक जून के मध्य तक प्रभावी रहेगी, जब तक कि हज यात्रा पूरी नहीं हो जाती.

इन 14 देशों पर लगा है प्रतिबंध

बता दें कि इस प्रतिबंध की जद में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मिस्र, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, यमन, सूडान, इथियोपिया, अल्जीरिया, मोरक्को और ट्यूनीशिया जैसे देश शामिल हैं. सऊदी प्रशासन का कहना है कि यह फैसला सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

क्यों जरूरी था यह प्रतिबंध?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले वर्षों में कई तीर्थयात्री उमराह या विज़िट वीज़ा लेकर सऊदी अरब पहुंचे और फिर बिना अधिकृत अनुमति के हज में शामिल हो गए. इससे भीड़, अव्यवस्था और गर्मी के चलते गंभीर स्थितिययां बनीं. 2024 के हज सीजन में ऐसी ही परिस्थिति में 1,200 से ज्यादा लोगों की जान गई थी.

अवैध रोजगार भी एक बड़ी वजह

इसके अलावा, कुछ लोग वीज़ा का गलत इस्तेमाल कर सऊदी में अवैध तरीके से काम करने लगे, जिससे देश के श्रम बाजार पर असर पड़ा. यही वजह है कि अब सऊदी प्रशासन ने तय किया है कि सिर्फ आधिकारिक वीजा और पंजीकृत यात्रियों को ही प्रवेश मिलेगा.

उल्लंघन पर लग सकता है 5 साल का बैन

इसके अलावा, सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने साफ किया है कि यह फैसला सिर्फ तीर्थयात्रा को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि हज वीजा, निवास परमिट और डिप्लोमेटिक वीजा पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. मंत्रालय ने यात्रियों से नए नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है, वरना फ्यूचर में पांच साल तक सऊदी में प्रवेश पर रोक लग सकती है.

India Daily