Saudi Arabia Male Robot: दुनियाभर में रोबोट का इस्तेमाल बढ़ रहा है. रोबोट टेक्नोलॉजी एडवांस होती जा रही है. अब ह्यूमनॉइड रोबोट का दौर है. आदमी की शक्ल लिए रोबोट प्रचलन में हैं. लेकिन हैं तो ये मशीनें ही गलती की गुंजाइश बनी रहती है. साऊदी अरब में एक ह्यूमनॉइड रोबोट को लॉन्च किया गया. इस दौरान उसने कोई ऐसी घटिया हरकत कर दी है कि बहस छिड़ गई.
ह्यूमनॉइड रोबोट के लॉन्चिंग के दौरान लाइव कैमरे में महिल रिपोर्टर के साथ छेड़छाड़ की. इसका वीडियो वायरल हो रहा है, लोग इसे बदतमीज रोबोट बता रहे हैं. दरअसल, सऊदी अरब के पहले ह्यूमनॉइड रोबोट 'एंड्रॉइड मुहम्मद" के बारे में रिपोर्ट कवर करने पहुंची न्यूज रिपोर्टर राव्या अल- कासिमी उससे कुछ सवाल कर रही थीं.
जब रिपोर्टर रोबोट से सवाल पूछ रही थी उसी समय उसने उसे गलत तरीके से छुआ. उसने पीछे से हाथ लगाया जिससे महिला रिपोर्टर अनकंफर्टेबल हो गई. उस समय वहां एक मेल रिपोर्टर भी खड़ा था. रोबोट के हाथ की हरकत से वह साफ यौन उत्पीड़न करता मालूम पड़ रहा था. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर TansuYegen ने शेयर किया.
Saudi Robots were announced today🤖
— Tansu Yegen (@TansuYegen) March 5, 2024
pic.twitter.com/f6QHkxzqQO
रोबोट की बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग से यौन उत्तपीड़न का केस बता रहे हैं. तो कई लोग इसका बचाव करते हुए इसे नैचुरल मूवमेंट बता रहे हैं. यह घटना AI के खतरों की तरफ इशारा करता है. इस तकनीक पर अभी कई सवाल है. इसके आने से लोगों की जिंदगी आसान तो होगी, लेकिन साथ ही साथ कई तरह के खतरे बढ़ेंगे.
सियासैट डेली के अनुसार, ह्यूमनॉइड का अनावरण डीपफास्ट के दूसरे संस्करण के दौरान किया गया, जो रियाद में हुआ था. मोहम्मद नाम के रोबोट ने कहा कि मैं मुहम्मद हूं, मनुष्य के रूप में पहला सऊदी रोबोट. दुनियाभर से ह्यूमनॉइड रोबोट्स के बारे में कई तरह की खबरें आने लगी है.