सऊदी अरब के सिनेमाघरों में ड्रम, भगोने और बाल्टी लेकर क्यों पहुंच रहे लोग? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक सिनेमा हॉल का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने सिर पर एक बड़ा सा ड्रम रखकर सिनेमा घरों में प्रवेश कर रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक सिनेमा हॉल का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने सिर पर एक बड़ा सा ड्रम रखकर सिनेमा घरों में प्रवेश कर रहा है. यही नहीं वह पॉपकॉर्न काउंटर पर जाकर उस ड्रम को रख देता है. थोड़ी ही देर में पॉपकॉर्न वाला उस पूरे ड्रम को भर देता है. यही नहीं सिनेमाहॉल के अंदर और भी कई लोग हैं जिनके हाथों में बड़े-बड़े बर्तन हैं. आप सोच रहे होंगे की कि आखिर ये लोग इतने बड़े-बड़े बर्तन लेकर सिनेमाहॉल के अंदर क्या कर रहे हैं.
30 रियाल में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न
दरअसल, मामला ये है कि सऊदी अरब के सिनेमाघरों ने एक ऑफर निकाला है जिसके तहत आप मात्र 30 रियाल खर्च कर आप अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का मजा ले सकते हैं. इसी वजह से लोग बड़े-बड़े बर्तन लेकर सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. सऊदी अरब के सिनेमाहॉल से कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें सिनेमाघरों के बाहर पॉपकॉर्न के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं. इन कतारों में लगे लोगों के हाथों में भगोने, बाल्टियां और ड्रम देखे जा सकते हैं.
30 रियाल मतलब
सऊदी अरब के 30 रियाल में 696 रुपए होते हैं. यानी आप मात्र 696 रुपए में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न खा सकते हैं.