menu-icon
India Daily

कपड़ों को असभ्य बताकर इस लड़की को दे दी 11 साल की सजा, आखिर कौन हैं मनाहेल?

Who Is Manahel Al: सऊदी अरब में महिला अधिकारों की मांग करने वाली मनाहेल अल ओतैबी को कोर्ट ने 11 साल की सजा सुनाई है. उन पर आरोप है कि उन्होंने सऊदी अरब के कानूनों को तोड़ा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Saudi Arab women right activist Manahel al-Otaibi
Courtesy: Social Media

Who Is Manahel Al In Saudi Arab: सऊदी अरब की युवा महिला एक्टिविस्ट को अरेस्ट किए जाने के बाद कोर्ट ने 11 साल की सजा सुनाई है. सऊदी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मनाहेल अल ओतैबी को 9 जनवरी को स्पेशल कोर्ट से 11 साल की सजा सुनाई गई थी.ओतैबी को अनुचित कपड़े पहनकर वीडियो बनाने और महिला अधिकारों के समर्थन में आवाज बुलंद करने के कारण डेढ़ साल पहले अरेस्ट कर लिया गया था. सऊदी सरकार ने उन पर आतंकवाद रोधी कानून से संबंधित आरोपों में मुकदमे दर्ज किए थे.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल-ओतैबी एक फिटनेट आर्टिस्ट और कलाकार हैं. वह हमेशा से ही महिला अधिकारों को लेकर आवाज उठाती रही हैं. वह सोशल मीडिया पर महिलाओं को अधिक अधिकार दिए जाने की मांग करती थीं. वह अबाया पहनने का विरोध करती थीं. उन्होंने महिलाओं के ड्रेस कोड में छूट देने की मांग भी की. उनकी बहन फौज अल-ओतैबी पर भी शालीन कपड़ों को न पहनने का आरोप था. वह अपनी गिरफ्तारी करने से पहले सऊदी अरब से भागने में सफल रही थीं. 

सऊदी का तोड़ा कानून!

मानवधिकार समूहों का कहना है कि ओतैबी को महिला अधिकारों पर मुखर होने के कारण सऊदी सरकार के इस रवैये का सामना करना पड़ा. 29 साल की अल-ओतैबी को साल 2022 में कथित तौर पर सऊदी के साइबर-अपराध विरोधी कानूनों के तहत अरेस्ट किया गया था. अधिकारियों ने दावा किया है कि उन्होंने अशोभनीय कपड़े पहनकर कानून को तोड़ा है.

पर्यटन पर न पड़े कोई असर 

ओतैबी के मामले में यूएन को लिखे गए पत्र में सऊदी ने अपने ऊपर मानवाधिकार समूहों की ओर से लगाए गए आरोपों से इंकार किया है. दरअसल सऊदी अरब अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से बचने की कोशिश कर रहा है क्योंकि वहां जल्द ही दुनिया का पहला ड्रैगम बॉल थीम पार्क खुलने वाला है. सऊदी अरब विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस तरह के विवादों से बचना चाहता है.