menu-icon
India Daily

इजरायली सेना ने बर्बाद कर दिया गाजा, UN ने ही बता दी सच्चाई

Israel Hamas War: इजरायल ने जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए सात अक्टूबर को गाजा पर हमला शुरु किया था. इजरायली हमलों में अब तक 32000 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Satellite images

Israel Hamas War: सात महीनों से जारी इजरायल और हमास की जंग में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी.  इजरायली सेना की भीषण कार्रवाई में गाजा का पूरा ढांचा तहस-नहस हो गया है. यूनाइटेड नेशंस सैटेलाइट सेंटर द्वारा जारी सैटेलाइट इमेज में हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्लेषण किए गए डेटा में इजरायली हमलों से फिलिस्तीन क्षेत्र में हुए इजरायली हमलों से गाजा पट्टी की 35 फीसदी इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं या नष्ट हो गई हैं.

संयुक्त राष्ट्र के उपग्रह केंद्र ( UNOSAT) द्वारा इकट्ठे किए गए डेटा का अध्ययन करने पर यह सच्चाई सामने आई है. संयुक्त राष्ट्र के उपग्रह केंद्र ने हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरों के सहारे यह अध्य्यन किया. यूएन की एजेंसी ने नई तस्वीरों की तुलना पिछली तस्वीरों के साथ की जिसमें उन्हें चौंकाने वाले परिणाम मिले. उन्होंने अपनी स्टडी में पाया कि गाजा की 35 फीसदी इमारतें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं या नष्ट हो गई थीं. यूएनन एजेंसी ने इन इमारतों की संख्या लगभग 88,868 के आस-पास बताई है. 

संयुक्त राष्ट्र के उपग्रह केंद्र ( UNOSAT) ने कहा कि जनवरी में ली गई तस्वीरों के आधार पर किए गए पिछले आकलन की तुलना में लगभग 20,000 इमारतों को नुकसान पहुंचा है. जनवरी में एजेंसी ने लगभग 30 फीसदी गाजा की इमारतों को नुकसान होने की बात कही थी. 

रिपोर्ट में कहा गया कि गाजा और खान यूनिस में सबसे ज्यादा नुकसान होने की बात सामने आई है. खान यूनिस में ही अकेले 12,279 इमारतें इजरायली हमलों से तबाह हो गई हैं जबकि गाजा में इस तरह की इमारतों की संख्या 2010 के मध्य बताई गई है. एजेंसी ने गाजा के खान यूनिस शहर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने की बात दोहराई है.