menu-icon
India Daily

OpenAI के बोर्ड में उथल-पुथल, सैम ऑल्टमैन को बाहर करने के बाद वापस लाने की तैयारी

OpenAI के बोर्ड ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप के पूर्व सीईओ को वापस लाने के लिए चर्चा खोल दी है. कर्मचारियों द्वारा पैदा किए गए भयंकर दबाव के चलते सैम ऑल्टमैन की वापसी हो सकती है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
OpenAI के बोर्ड में उथल-पुथल, सैम ऑल्टमैन को बाहर करने के बाद वापस लाने की तैयारी

सैम ऑल्टमैन और OpenAI के बोर्ड ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप के पूर्व सीईओ को वापस लाने के लिए चर्चा खोल दी है. ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक कर्मचारियों द्वारा पैदा किए गए भयंकर दबाव के चलते कंपनी ऐसा करने पर मजबूर हो सकती है.

OpenAI का भविष्य खतरे में?

OpenAI के 770 कर्मचारियों में से 700 से अधिक ने सोमवार को एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. इसमें कहा गया था कि यदि बर्खास्त सीईओ को बहाल नहीं किया गया तो वे माइक्रोसॉफ्ट के लिए कंपनी छोड़ सकते हैं.

असल में माइक्रोसॉफ्ट सैम को जॉब ऑफर कर चुका है. 

Read Also- OpenAI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन को मिली नई नौकरी, Microsoft ने AI के क्षेत्र में खेला बड़ा दांव

बोर्ड के सदस्य का फैसला बदला:

इस मामले से जुड़े तीन लोगों के मुताबिक, बोर्ड के सदस्यों में से एक ने शुक्रवार को ऑल्टमैन को बाहर करने का फैसला लिया था. लेकिन सोमवार को उन्होंने अपना फैसला बदल दिया. इस फैसला का क्या असर पड़ेगा, ये भी देखे जाने लायक बात होगी.

OpenAI के फैसले से टेक वर्ल्ड हैरान:

OpenAI के बोर्ड द्वारा ऑल्टमैन को हटाने के फैसले ने तकनीकी दुनिया को चौंका दिया. इसने कई घटनाओं को जन्म भी दिया, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ने निष्कासित सीईओ को एक नौकरी प्रस्ताव भी दिया था.