Champions Trophy 2025

मस्जिद के सामने कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या!

स्वीडन में मस्जिद के सामने कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक हथियारबंद शख्स ने घर में घुसकर सलवान को गोलियों से भून दिया. वारदात के समय सलवान मोमिका स्टॉकहोम में अपने घर में टिकटॉक पर लाइव था.

Imran Khan claims

स्वीडन में मस्जिद के सामने कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक हथियारबंद शख्स ने घर में घुसकर सलवान को गोलियों से भून दिया. वारदात के समय सलवान मोमिका स्टॉकहोम में अपने घर में टिकटॉक पर लाइव था. इसी दौरान हथियारबंद पहुंचे शख्स ने सलवान को घर में घुसकर गोली मार दी, जिससे सलवान की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि सलवान ने 2023 में कुरान की प्रतियां जलाई थीं, जिसके बाद कई मुस्लिम देशों ने उनकी आलोचना की थी.

कोर्ट को सुनाना था सलवान के दोषी होने पर फैसला
कुरान जलाने को लेकर सलवान की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. कोर्ट को यह फैसला सुनाना था कि क्या सलवान जातीय घृणा भड़काने का दोषी है. हालांकि फैसला यह कहते हुए टाल दिया गया कि आरोपी की मौत हो गई है.

कौन था सलवान मोमिका
38 साल के सलवान ने स्वीडन में इस्लाम की पवित्र पुस्तक जलाने और उसका अपमान करने की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. कुरान जलाने की घटना ने कई मुस्लिम देशों में उसके प्रति गुस्सा पैदा कर दिया था जिसके कारण दंगे और अशांति फैल गई थी. जातीय समुदायों के खिलाफ हिंसा भड़काने को लेकर स्वीडन में सलवान के खिलाफ जांच की जा रही थी.

इस्लाम का विरोध, मुसलमानों का नहीं

मोमिका ने कहा कि वह इस्लाम धर्म का विरोधी है मुसलमानों का नहीं. उसने कहा था कि वह स्वीडन के लोगों को कुरान के संदेशों से बचाना चाहता है. बता दें कि स्वीडन के लोगों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए उसे विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी जबकि उसके खिलाफ आरोप दायर किए थे.
 

India Daily