menu-icon
India Daily

सद्दाम हुसैन की बेटी को हुई 7 साल की जेल, पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट करने का आरोप

उन पर अपने पिता की बाथ पार्टी को प्रमोट करने का आरोप है जिसे सद्दाम हुसैन की मौत के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
सद्दाम हुसैन की बेटी को हुई 7 साल की जेल, पॉलिटिकल पार्टी को प्रमोट करने का आरोप

इराक के पूर्व राष्ट्रपति और तानाशाह सद्दाम हुसैन की बड़ी बेटी रगद हुसैन को बगदाद कोर्ट ने 7 साल जेल की सजा सुनाई है. उन पर अपने पिता की प्रतिबंधित बाथ पार्टी को प्रमोट करने का आरोप है.

बता दें कि साल 2003 में अमेरिका और ब्रिटेन ने इराक पर हमला कर सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें फांसी दे दी थी. इसी के साथ इराक में सद्दाम हुसैन का शासन खत्म हो गया था. इसके बाद उनकी पार्टी को भंग कर दिया गया था और उस कई प्रतिबंध लगाए गए थे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सद्दाम की बेटी रगद ने 2021 में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बाथ पार्टी को प्रमोट करते हुए उसकी कई उपलब्धियां गिनाई थीं.

दरअसल,  इराक में पुरानी सत्ता को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां बैन हैं. यहां पुरानी सत्ता से जुड़ी तस्वीरें या नारे लगाने वाले किसी भी व्यक्ति पर मुकदमा चलाया जा सकता है.

पिता के शासन पर इराक को गर्व था- रगद हुसैन

2021 में रगद ने अल-अरेबिया को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 1979 से 2003 के बीच इराक की हालत बेहद अच्छी थी. कई लोगों ने मुझसे कहा कि हमारे शासन में देश बेशक स्थिर और समृद्ध था, लोग गर्व किया करते थे.

इराक के तानाशाह रहे सद्दाम हुसैन से एक समय अमेरिका भी खौफ खाता था. कुछ लोगों की नजर में सद्दाम मसीहा थे जबकि दुनिया की एक बड़ी आबादी के लिए वह एक बर्बर तानाशाह थे.

अपने दुश्मनों को देता था दर्दनाक मौत

कहा जाता है सद्दाम अपने दुष्मनों को कभी माफ नहीं करता था. अपनी हत्या की साजिश रचने वालों से बदला लेने के लिए उसने इराक के शहर दुजैल में 1982 में नरसंहार करवाया और 148 शियाओं की हत्या करवा दी थी.  इसी मामले में सद्दाम को नवंबर 2006 में मौत की सजा सुनाई गई थी और 30 दिसंबर 2006 को उसे फांसी दे दी गयी.

यह भी पढ़ें: Britain News: ब्रिटेन के पीएम की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही! लीक हुआ मोबाइल नंबर