menu-icon
India Daily

पुतिन की सेना से हो गया ब्लंडर... यूक्रेनी समझकर अपने ही सैनिकों पर तबाड़तोड़ बरसा दी गोलियां

Russia Ukraine War: रूस की सेना से ब्लंडर हो गया. रूस की सेना गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान सामने सेेना की एक टुकड़ी को उन्होंने यूक्रेन का समझ लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Russian troops open fire their Own positions
Courtesy: रॉयटर्स

Russia Ukraine War: रूसी सैनिकों ने ये समझकर सैनिकों के एक झुंड पर फायरिंग कर दी कि वे यूक्रेन के जवान हैं. रूसी सैनिकों ने बिना सोचे समझे सामने खड़ी सैनिकों की टुकड़ी पर फायरिंग कर दी. बाद में उन्हें पता चला कि उन्होंने अपने ही सैनिकों और उनके चौकियों पर फायरिंग की है. सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल है. वीडियो में रूसी हमलावर यूनिट को नोवोमिखेलिवका में अपने ही सैनिकों पर फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. 

फेमस वॉर ब्लॉगिंग वेबसाइट डीप स्टेट मैप की ओर से जियोलोकेशन किए गए इस क्लिप में रूस-यूक्रेन सीमा को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि सीमा पास होने के कारण ही रूसी सैनिकों को गलतफहमी हो गई और उन्होंने तुरंत कार्रवाई कर दी. वीडियो में व्लादिमीर पुतिन के सैनिकों को रूसी क्षेत्र के अंदर युद्ध टैंक में गश्त करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, इंडिया डेली लाइव इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इससे पहले ही अपने सैनिकों पर की है गोलीबारी

ये पहली बार नहीं है, जब रूसी सैनिकों ने गलती से अपने सैनिकों पर हमला किया हो. पिछले साल यूक्रेनी सेना की ओर से की जा रही कार्रवाई के दौरान आनन-फानन में रूसी सैनिकों ने अन्द्रीवका गांव में अपने ही सैनिकों पर फायरिंग कर दी थी. इस कार्रवाई में एक सैनिक की मौत हो गई थी. 

पुतिन के लिए ये अपमानजनक क्षण तब आया था जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ज़ेलेंस्की को अमेरिकी हथियारों का उपयोग करके रूसी क्षेत्रों में हमला करने की हरी झंडी दे दी थी. हालिया घटनाक्रम तब सामने आया है कि रूस, यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर लगातार हमला कर रहा है, ताकि वह यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्ज़ा कर सके.

पश्चिमी देशों से सहायता मांग रहा यूक्रेन

उधर, यूक्रेन लगातार पश्चिमी देशों से अतिरिक्त सहायता की मांग कर रहा है. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में अब भीषण लड़ाई चल रही है. पुतिन की सेना उत्तर-पूर्व की ओर आगे बढ़ना चाहती है. खार्किव के मेयर इगोर तेरेखोव ने पश्चिमी देशों से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पर खार्किव शहर के 13 लाख लोगों को आतंकित करने, शहर को अंधकार में धकेलने का आरोप लगाया है.

सितंबर 2022 में मास्को के कब्जे के छह महीने बाद मुक्त हुए खार्किव पर रूसी हमले  पिछले हफ्तों में बढ़ गए हैं, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बिजली के बिना रह गए हैं. पिछले शनिवार को इस क्षेत्र में एक रिटेल पार्क पर रूसी मिसाइल हमले में  कम से कम 18 लोग मारे गए थे, जिसके बाद वहां भयानक आग लग गई थी. इस बीच, यूक्रेन ने दावा किया कि पुतिन का रूस अपने असफल युद्ध में 500,000 से अधिक सैनिकों को खो दिया है. कीव ने कहा कि मास्को की कमजोर होती सेना ने आक्रमण के बाद से लगभग 22,000 टैंक, बख्तरबंद वाहन और लगभग 700 विमान भी खो दिए हैं.