menu-icon
India Daily

यूक्रेन की मिलिट्री में रूस के जासूसों का दबदबा, राष्ट्रपति Zelensky ने खुद बता दी सच्चाई

Russian Spies in Ukraine Military: 2 साल से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बहुत ही बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी सेना में रूसी जासूसी की वजह से कीव रूस पर जोरदार हमला करने में नाकाम रहा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Russian Spies in Ukraine Military:

Russian Spies in Ukraine Military: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि उनकी मिलिट्री में रूस के जासूस मौजूद थे. वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि पिछले साल कीव के जवाबी हमले को रूस के जासूसों ने नाकाम कर दिया था. उन्होंने आगे ये वादा किया कि उनका अगला हमला बहुत ही खतरनाक और सफल होगा.

राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने जर्मनी मीडिया समूह के एक्सेल स्प्रिंगर को ये इंटरव्यू दिया था. ये इंटरव्यू Politico समेत कई बड़े मीडिया आउटलेट में मंगलवार को पब्लिश हुआ.

सफल नहीं रहा यूक्रेनी सेना का ऑपरेशन

इंटरव्यू में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया कि पिछले साल जून में रूसी डिफेंस को मात देने के लिए यूक्रेन की मिलिट्री ने शुरू किया था वो इतना सफल नहीं रहा.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे स्तर पर हुई गलती की वजह से हमारे द्वारा किया गया हमला सफल नहीं रहा. रूस को पता था कि हम कहां हमला करने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कहा कि ये तो इतिहास बताएगा कि मॉस्को, कीव की योजनाओं को रोकने में  कैसे सक्षम था.

समय सीमा ने बताते हुए उन्होंने कहा कि रूसी सुरक्षा में सेंध लगाने से हमें कुछ बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.
 
जवाबी कार्रवाई के लिए गोला-बारूद की कमी

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस बात को स्वीकार किया था कि उनके पास रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त गोले-बारूद नहीं थे. पश्चिम देशों को उन्होंने चेताते हुए ये भी कहा कि यहां हथिया भेजना बंद करना बड़ी गलती साबित हो सकती है.

अब तक यूक्रेन की चुकी है इतनी छति

एक रिपोर्ट के अनुसार फरवरी के अंत में रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने बताया था कि रूस के आक्रामक हमले में यूक्रेन के 166,000 सैनिक शहीद हो चुके हैं. इसके 800 से अधिक टैंक और 2,400 बख्तरबंद कार्मिक वाहन भी नष्ट हो गए थे.