menu-icon
India Daily

PM मोदी का भव्य स्वागत करने के लिए रूस ने किया आमंत्रित, 9 मई को विजय दिवस के मौके पर मॉस्को में मनेगा जश्न

Russian President Vladimir Putin invites PM Modi to attend Victory Day celebrations in Moscow: रूस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विजय दिवस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Russian President Vladimir Putin invites PM Modi to attend Victory Day celebrations in Moscow on May
Courtesy: Social Media

Russian President Vladimir Putin invites PM Modi to attend  Victory Day celebrations in Moscow:  रूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 मई को मॉस्को में आयोजित होने वाले विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आधिकारिक निमंत्रण भेजा है. इस वर्ष विजय दिवस का आयोजन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सोवियत संघ द्वारा नाजी जर्मनी पर जीत की 80वीं वर्षगांठ है. रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रेई रुडेंको ने पुष्टि करते हुए कहा, "इस पर काम चल रहा है, यह इस साल होना चाहिए. उन्हें निमंत्रण भेजा गया है." 

9 मई को है विजय दिवस

विजय दिवस रूस के लिए एक प्रमुख राष्ट्रीय उत्सव है, जो हर साल 9 मई को आयोजित किया जाता है. यह दिन 1945 में जर्मनी के समर्पण को याद करता है, जब सोवियत संघ ने एक निर्णायक आक्रामक कार्रवाई करते हुए नाजी जर्मनी को हराया था. इस दिन को रूस में मिलिट्री ताकत और ऐतिहासिक धरोहर के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. विजय दिवस पर आयोजित होने वाली परेड दुनिया भर में ध्यान आकर्षित करती है और रूस की सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करती है.

भारत और रूस के संबंध

भारत और रूस के बीच दोस्ती और सहयोग के मजबूत संबंध हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2024 में रूस का दौरा किया था. इस दौरे के दौरान, उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से विस्तृत बातचीत की और पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया. पुतिन ने इस निमंत्रण को स्वीकार किया, हालांकि उनके भारत दौरे की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं हो पाई है.

दूसरे देशों के नेता भी आमंत्रित

रूस ने भारत के अलावा कई अन्य 'मित्र देशों' के नेताओं को भी विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इन देशों के नेताओं को निमंत्रण भेजने का उद्देश्य रूस की ताकत और ऐतिहासिक महत्व को और भी बढ़ावा देना है.