menu-icon
India Daily

पुतिन के 10 साल के सीक्रेट बेटे की तस्वीर आई सामने, इस खूबसूरत हसीना ने दिया था जन्म

Vladimir Putin secret Son: रूस के राष्ट्रपति की निजी जिंदगी हमेशा रहस्य से भरी रही है. उन्होंने अपने बच्चों को मीडिया की नजरों से दूर ही रखा है. अब जब इवान की तस्वीर सामने आई है, तो यह दुनिया के सामने एक नया रहस्य खोल रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Russian President Vladimir Putin alleged secret 10 year old Son Ivan Putin year old son pictures cam
Courtesy: Social Media

Vladimir Putin secret Son: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कथित गुप्त बेटे की तस्वीर पहली बार सामने आई है. यह फोटो एक रूसी टेलीग्राम चैनल VChK-OGPU ने साझा की है, जो सरकार विरोधी माना जाता है. बताया जा रहा है कि इस बच्चे का नाम इवान व्लादिमीरोविच पुतिन है और वह पूर्व ओलंपिक जिमनास्ट अलीना काबाएवा का बेटा है.

VChK-OGPU चैनल के मुताबिक, इवान की शक्ल अपने पिता व्लादिमीर पुतिन से काफी मिलती है. कई लोगों का कहना है कि वह बचपन के पुतिन की तरह ही दिखता है. हालांकि, इस बच्चे को आम लोगों की नजरों से हमेशा दूर रखा गया है.

सबसे अकेला बच्चा?

चैनल ने इवान को "शायद रूस का सबसे अकेला बच्चा" बताया है. कहा जा रहा है कि वह अन्य बच्चों से मुश्किल से ही संपर्क करता है और उसका अधिकतर समय सुरक्षाकर्मियों, शिक्षकों और गवर्नेस के साथ ही बीतता है.

सूत्रों के अनुसार, इवान का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम व्लादिमीर जूनियर बताया जा रहा है. वह अभी केवल चार साल का है. हालांकि, उसकी कोई तस्वीर अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है.

पुतिन ने कभी नहीं किया परिवार का जिक्र

राष्ट्रपति पुतिन ने कभी सार्वजनिक रूप से इस छोटे परिवार को स्वीकार नहीं किया है. लेकिन कुछ महीनों पहले उन्होंने एक बयान में कहा था कि वह "अपने छोटे बच्चों के साथ परी कथाओं वाली फिल्में देखते हैं." इस बयान ने इन अफवाहों को और भी हवा दे दी.

पुतिन की पहली शादी से दो बेटियां

पुतिन की पहली पत्नी ल्यूडमिला श्रेबनेवा से उनकी दो बेटियां हैं — मारिया और कतेरीना. मारिया का जन्म 1985 में हुआ था और कतेरीना का 1986 में. दोनों बेटियों ने अपने कॉलेज के दिनों में नकली नामों का इस्तेमाल किया ताकि उनकी पहचान गुप्त रह सके.

बड़ी बेटियों की अब अपनी पहचान

मारिया अब मेडिकल रिसर्चर बन चुकी हैं जबकि कतेरीना टेक्नोलॉजी और डांसिंग में सक्रिय हैं. कतेरीना एक एक्रोबेटिक डांसर के साथ-साथ एक टेक्नोक्रेट भी हैं.

कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि पुतिन की एक और बेटी है, जो कथित रूप से उनकी एक पूर्व सफाई कर्मचारी स्वेतलाना क्रिवोनोगिख से जन्मी है. हालांकि, इस पर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.