IPL 2025

तुर्की में लैंडिंग के बाद रूसी विमान में लगी आग, टल गया बड़ा हादसा; फ्लाइट में 89 यात्री थे सवार

तुर्की के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि रविवार को दक्षिणी तुर्की के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद 95 लोगों को लेकर जा रहे एक रूसी विमान के इंजन में आग लग गई। सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

X@SputnikInt

Russian Plane Fire: तुर्की के एंटाल्या हवाई अड्डे पर रविवार (24 नवंबर) को एक रूसी निर्मित यात्री विमान के इंजन में आग लग गई, जिसके बाद तुर्की के परिवहन मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.बताया जा रहा है कि ये विमान, जो रूस के काले सागर के रिसॉर्ट शहर सोची से आ रहा था,उसमें आग लगने के बाद सभी 89 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया. मंत्रालय ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद हवाई अड्डे पर उड़ानों की लैंडिंग को स्थानीय समयानुसार सुबह 3 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एयरपोर्ट हैबर न्यूज़ वेबसाइट ने देखा कि विमान के इंजन से धुंआ और लपटें निकल रही थीं. एक अन्य वीडियो, जिसे परिवहन मंत्रालय ने जारी किया,उसमें दिखाया गया कि आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी विमान के बाएं इंजन पर आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला?

इस बीच तुर्की के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना के बाद सभी 89 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स को बिना किसी चोट के विमान से बाहर निकाल लिया गया. विमान की यह आपातकालीन लैंडिंग रात 6:25 बजे जीएमटी समय के आसपास हुई, और हादसे के बाद तुरंत ही विमान को रनवे से हटा लिया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हादसा हवा की गति और दिशा में अचानक बदलाव के कारण हुआ, जिससे विमान की लैंडिंग खराब हो गई. जिसके चलते  Sukhoi Superjet 100 यात्री विमान तुर्की के एंटाल्या हवाई अड्डे पर लैंडिंग के बाद आग की चपेट में आ गया.

यात्री और क्रू की हुईं सुरक्षित निकासी

तुर्की के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, कुल 89 यात्री और 6 क्रू सदस्य विमान से सुरक्षित रूप से बाहर निकाले गए हैं. इस बीच स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि 21:43 (मास्को समय) तक सभी यात्री और क्रू सदस्य विमान से बाहर थे.साथ ही रूसी विमानन अधिकारियों और एंटाल्या के उप गवर्नर के अनुसार इस हादसे में किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं है.हवाई अड्डे की बंदी के कारण 20 से ज्यादा उड़ानों को इज़मिर, दालमैन, और अन्य तुर्की शहरों के हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया.