Alexei Navalny: रूस और यूक्रेन के बीच बीते 2 सालों से संघर्ष चल रहा है. दोनों के बीच हो रही जंग से दुनिया को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है. जंग के बीच रूस में राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का भी एलान हो गया है. व्लादिमीर पुतिन बीते 23 साल से रूस के राष्ट्रपति पद पर बने हुए हैं. अगले साल होने वाले चुनाव बहुत ही अहम माने जा रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि पुतिन को टक्कर कौन देगा. इस समय रूस में विपक्ष का मजबूत चेहरा कहे जाने वाले जेल में बंद एलेक्सी नवलनी बीते एक हफ्ते से गायब हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके उनके वकीलों से उनकी एक सप्ताह से बात नहीं हो सकी है. यहां तक कैदियों की सूची में भी एलेक्सी का नाम नहीं है. सोमवार को एक केस के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्हें कोर्ट में उपस्थित होना था लेकिन उन्हें पेश नहीं किया गया. जेल के अधिकारियों ने बताया कि बिजली की समस्या के चलते एलेक्सी को कोर्ट के सामने पेश नहीं किया जा सका.
एलेक्सी नवलनी के प्रवक्ता कीरा यर्मिश ने जानकारी देते हुए सोमवार को कहा कि बीते 6 दिनों से वो लापता है. उनसे मिलने के लिए वकीलों ने कई बार प्रयास भी किया लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. प्रवक्ता ने बताया कि वकीलों का कहना है कि एलेक्सी नवलनी का नाम तो अब जेल में बंद कैदियों की सूची में भी नहीं है. जेल के अधिकारियों ने ये भी जानकारी नहीं दी कि उन्हें कहां स्थानांतरित किया गया है.
रूस में व्लादमीर पुतिन को टक्कर देने वाले एलेक्सी नवलनी बड़े नेताओं में से एक हैं. पुतिन नहीं चाहते कि कोई उनके अलावा रूस की सत्ता संभाले. एलेक्सी के स्वास्थ्य को लेकर भी उनकी टीम ने अपडेट दिया है. टीम का कहना है कि एलेक्सी का स्वास्थ्य सही नहीं है. उनका जीवन खतरे में बताया जा रहा है. न तो उन्हें वकीलों से मिलने दिया जा रहा है. न ही उचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है.
आपको बता दें कि अगले साल 17 मार्च को रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान डाले जाएंगे. कहा जा रहा है कि चुनाव में राष्ट्रपति पुतिन की जीत लगभग तय मानी जा रही है. अधिकांश विपक्षी नेता जेल में बंद हैं. कुछ ने तो जेल जाने की डर से देश छोड़ दिया है. स्वतंत्र समाचार पत्र पत्रिकाओं आउटलेट्स को अवरुद्ध कर दिया गया है. ऐसे में पुतिन के सामने कोई खड़ा भी नहीं हो सकता.