शांति के बीच यूक्रेन में फिर मची चीख-पुकार, रूस ने मिसाइल दागकर जेलेंस्की के होमटाउन को किया धुआं-धुआं, 4 लोगों की हुई मौत
Russia Ukraine War: रूस ने बुधवार की रात यूक्रेन पर एक बड़ा मिसाइल हमला किया. इस मिसाइल हमले में 4 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं.
Russia Ukraine War: शांति समझौते की ओर आगे बढ़ रहे रूस और यूक्रेन के बीच पुतिन की सेना ने बड़ा हमला किया है. रूस ने यूक्रेन के क्रिवी रीह में बुधवार रात मिसाइल हमला किया. इस घातक हमले में चार लोगों की मौत हो गई. इसके साथ तकरीबन 31 अन्य घायल भी हो गए. गुरुवार सुबह भी मलबे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है.
रूसी मिसाइल ने क्रिवी रीह में एक होटल को निशाना बनाया. इस हमले में कई लोग घायल हुए, जबकि कुछ लोग मलबे में दब गए. राहत और बचाव कार्य में जुटे कर्मचारियों ने अब तक 19 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. इस घातक हमले में 4 लोगों की मौत हो गई.
धुआं-धुआं हो गया पूरा शहर
रूस द्वारा किए गए घातक हमले के बाद पूरा शहर धुआं-धुआं हो गया. होटल के ऊपर से भारी धुआं उठ रहा था और लगभग सभी खिड़कियां टूट चुकी थीं. बचाव दल ने क्रेन की मदद से ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने की कोशिश की. एक पांच मंजिला होटल के मलबे में राहत कार्य करने वाले कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर इमारत के भीतर से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे.
जेलेंस्की ने की हमले की निंदा
रूस द्वारा किए गए इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, "यह युद्ध और आतंक का हिस्सा है, जो जीवन के खिलाफ रूस की हिंसा को प्रदर्शित करता है. दुर्भाग्यवश, इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई. हमें रूस पर दबाव डालने में कोई भी रुकावट नहीं आने देना चाहिए, ताकि यह युद्ध और आतंक रोका जा सके."
किन हथियारों का रूस ने किया इस्तेमाल
इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए यूक्रेन के सैनिकों ने बताया कि रूस ने बुधवार की रात 2 बैलिस्टिक मिसाइल से क्रिवी रीह को निशाना बनाया. इसके साथ रूसी सैनिकों ने 112 ड्रोन का भी हमले में इस्तेमाल किया.
क्रिवी रीह है जेलेंस्की का होमटाउन
रूस ने जिस क्रिवी रीह पर हमला किया है वह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का होमटाउन है. रूस ने इस शहर को एक नहीं बार निशाना बनाया है. बुधवार को हुए इस हवाई हमले के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
Also Read
- 'हम इसकी निंदा करते हैं', खालिस्तानियों की जयशंकर पर हमले की कोशिश को लेकर भारत ने बिट्रेन को दिया कड़ा संदेश
- साउथ कोरिया में मिलिट्री के लड़ाकू विमान ने अपने लोगों पर बरसाए बम, घनी आबादी में तबाही का देखें Video
- चीन ने रक्षा बजट में की तगड़ी बढ़ोतरी, भारत से तीन गुना ज्यादा, हिंदुस्तान को घेरने की कोशिश में जुटा ड्रैगन