Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर मिसाइल अटैक, 19 की मौत-कई घायल
Russia Ukraine War: यूक्रेन के क्रिवी रिग पर रूसी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला हुआ जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.

Russia Ukraine War: शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के होमटाउन क्रिवी रिग पर रूसी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला हुआ. इस हमले में बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई और 61 अन्य घायल हो गए. शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सांद्र विलकुल ने बताया कि मिसाइल हमले ने बच्चों के प्लेग्राउंड के पास एक रिहायशी इलाके पर हमला किया.
होम मिनिस्टर इगोर क्लिमेंको ने पुष्टि कर कहा है कि हमले में 5 अपार्टमेंट इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. क्लिमेंको ने बताया, "पुलिस रूस के वॉर क्राइम के रिजल्ट्स का डॉक्यूमेंटेशन कर रही है और पीड़ितों के बयान ले रही है. सोशल मीडिया पर कुछ फुटेज मौजूद हैं जिनकी पुष्टि नहीं की गई है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहे वायरल:
इन वीडियो में सड़कों पर शव पड़े हुए और एक कार में आग लगी हुई दिखाई दे रही है. एक वीडियो में शाम के समय आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है, जबकि लोगों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता था.
निप्रॉपेट्रोस के क्षेत्रीय गवर्नर सर्जी लिसाक ने टेलीग्राम पर लिखा कि 18... यही वह संख्या है जो रूसियों द्वारा क्रिवी रिग पर मिसाइल दागे जाने पर मारे गए लोगों की है. इनमें नौ बच्चे भी शामिल थे. साथ ही कहा कि यह ऐसा दर्द है जिसे आप अपने सबसे बुरे दुश्मन पर भी नहीं आने देना चाहेंगे. बता दें कि 61 घायलों में से 12 बच्चे बताए जा रहे हैं.
सोची-समझी साजिश है- रक्षा मंत्रालय:
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यह हमला एक सोची-समझी कार्रवाई थी, जिसमें एक रेस्तरां को निशाना बनाया गया था, जहां यूक्रेनी कमांडर और वेस्टर्न मिलिट्री इंस्ट्रक्टर्स कथित तौर पर बैठक कर रहे थे. लिसाक के अनुसार, उसी शहर पर एक अलग ड्रोन हमले में एक और व्यक्ति मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए.
यूक्रेनी अधिकारी एंड्री कोवलेंको ने कहा कि इस्तेमाल की गई मिसाइल एक इस्कैंडर थी, जो 500 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली एक छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. उन्होंने कहा कि यह बड़ी संख्या में लोगों को मारने के लिए जानबूझकर किया गया हमला है.