Russia-Syria Relations: रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने एनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मॉस्को ने बशर अल-असद के रूस में सुरक्षित एंट्री में मदद की है. असद के खिलाफ हो सकने वाले ट्रायल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि "रूस इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का विषय नहीं है." ऐसे में रूस ने साफ कर दिया है कि असद को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में मुकदमे का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दरअसल, रूस ने एक महत्वपूर्ण बयान जारी करते हुए यह क्लियर किया है कि सीरिया से भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) में मुकदमे का सामना नहीं करना पड़ेगा. रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही. रयाबकोव ने कहा कि रूस ने असद को सुरक्षा देने में अहम भूमिका निभाई और उनका रूस में सुरक्षित आगमन सुनिश्चित किया.
रूस ने असद के मुकदमे पर क्या कहा?
रयाबकोव से जब असद के संभावित अभियोजन के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधे तौर पर जवाब दिया कि रूस अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का विषय नहीं है. उन्होंने कहा, "हम इस अदालत की वैधता को स्वीकार नहीं करते हैं और हम इसे सीरिया के मामलों में दखलंदाजी करने का अधिकार नहीं मानते." उनके अनुसार, रूस का मानना है कि असद पर आरोप लगाने के बजाय सीरिया के मामले को स्वयं सीरियाई लोगों को सुलझाने का मौका दिया जाना चाहिए.
🚨 JUST IN: Russia declares Assad will not face trial at the International Criminal Court.
— Open Source Intel (@Osint613) December 11, 2024
Russian Deputy Foreign Minister Sergey Ryabkov, in an NBC interview, confirmed Moscow facilitated the secure arrival of ousted Syrian President Bashar Assad in Russia. He emphasized,…
रूस हमेशा असद का करता रहा है बचाव
यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीरिया में संघर्ष के दौरान असद के खिलाफ कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युद्ध अपराधों के आरोप लगाए गए थे. कई देशों और मानवाधिकार संगठनों ने असद सरकार पर आम नागरिकों के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप लगाया है, खासकर 2011 में शुरू हुए सीरियाई गृह युद्ध के बाद ये मामले बढ़ें हैं. इसके बावजूद, रूस हमेशा असद सरकार का समर्थन करता रहा है और उसे अपने सहयोगी के रूप में देखा है.