बीयर कैन में छापी महात्मा गांधी की फोटो, किस देश की कंपनी के खिलाफ भारतीयों का फूटा गुस्सा
इस घटनाक्रम को लेकर कई भारतीय नागरिकों ने प्रतिक्रिया दी है कि अगर भारत में कोई शराब ब्रांड पुतिन की तस्वीर के साथ शराब बेचता तो रूस को कैसा महसूस होता. यह दर्शाता है कि इस विवाद ने दोनों देशों के नागरिकों के बीच एक संवेदनशील मुद्दा उठाया है.
रूस के एक शराब ब्रांड Rewort ने अपनी पैकिंग पर महात्मा गांधी की छवि का इस्तेमाल करके विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और भारतीय नेटिज़न्स ने इस पर तीव्र विरोध जताया है. इस दौरान सोशल मीडिया यूजर सुपर्णो सत्पथी ने ट्विटर पर इस शराब के पैकिंग की तस्वीरें शेयर की.
जानिए पूरा मामला क्या है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया यूजर सुपर्णो सत्पथी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. उन्होंने प्रधानमंत्री से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस मुद्दे पर चर्चा करने की अपील की.सत्पथी ने अपने पोस्ट में लिखा, "मेरी विनम्र निवेदन है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी इस मुद्दे को अपने दोस्त रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से उठाएं. यह पाया गया है कि रूस का रिवर्ट गांधीजी के नाम पर बीयर बेच रहा है.
गांधी जी का शराब से कोई संबंध नहीं
बता दें कि, महात्मा गांधी शराब से पूर्णत: तौबा करने वाले व्यक्ति थे, ऐसे में उनकी छवि का इस्तेमाल शराब की बोतल पर किए जाने से लोगों में गहरी नाराजगी है. सोशल मीडिया पर कई उपयोगकर्ताओं ने इस अपमानजनक हरकत की निंदा की है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
नेटिज़न्स का गुस्सा
एक नेटिज़न ने लिखा “हैरान करने वाला और अस्वीकार्य. रूस का ब्रुअरी Rewort ‘महात्मा जी’ नामक बीयर बेच रहा है, जो महात्मा गांधी की शांति और संयम की धरोहर का मजाक उड़ा रहा है. यह भारत के मूल्यों और एक अरब भारतीयों का अपमान है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर जी से निवेदन करता हूं कि इस मुद्दे को रूसी विदेश मंत्रालय से उठाएं. गांधी जी शराब के ब्रांड के लिए नहीं हैं. यह बंद होना चाहिए”.
अपराध जैसा मामला
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "यह घातक है, इस तरह का अपमान हटाया जाना चाहिए. वहीं, कुछ उपयोगकर्ताओं ने भारत सरकार से इस मामले को रूस के अधिकारियों के साथ जल्द से जल्द उठाने की मांग की, जबकि कुछ ने ब्रांड का बहिष्कार करने की अपील की है.
समाज का क्या है नजरिया!
"रूस की एक कंपनी महात्मा गांधी के नाम पर बीयर बेच रही है—क्योंकि शराब की बोतल पर उनके नाम का लेबल लगाना ही शराब के विरोधी व्यक्ति का सम्मान करने का तरीका है.