menu-icon
India Daily

Moscow Terror Attack: यूक्रेन का हाथ हुआ तो आतंकियों की तरह मिलेगी बेरहम मौत', मॉस्को हमले को लेकर रूस की चेतावनी

Moscow Terror Attack: रूस की राजधानी मॉस्को के निकट हुए आतंकी हमले में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और लगभग 147 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
putin zelensky

Moscow Terror Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में हुएआतंकी हमले में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और लगभग 147 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं रूस ने कहा है कि अगर यह साबित हुआ कि यूक्रेन इस हमले में शामिल था तो दुनिया की कोई ताकत, कोई अदालत उसे बचा नहीं पाएगी.

रूस बोला- मौत का बदला मौत

रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने मॉस्को हमले को लेकर यूक्रेन को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन इस हमले में शामिल हुए तो रूस जवाबी कार्रवाई करेगा. मौत का बदला मौत से लिया जाएगा. मेदवेदेव ने कहा कि आतंकवादी केवल जवाबी आतंक को ही समझते हैं. अगर ताकत का मुकाबला ताकत से नहीं किया जाएगा और आतंकियों और उनके परिवार को मौत नहीं दी जाएगी तो कोई अदालत आपकी मदद नहीं करेगी.

'अगर हमें पता चला की यूक्रेन इस हमले में शामिल है तो...'

उन्होंने आगे कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि कीव प्रशासन इस हमले में शामिल है तो फिर मुश्किल होगी, सभी को इस नरसंहार के लिए आतंकियों की तरह बेरहमी से मारा जाएगा.

यूक्रेन ने कहा- हमले में उसका हाथ नहीं
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक ने शुक्रवार को कहा कि मॉस्को में हुए आतंकी हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हम यह बिल्कुल साफ कर देना चाहते हैं कि हमारा इसमें कोई हाथ नहीं है. हमारा रूस से युद्ध चल रहा है और सब कुछ केवल युद्ध के मैदान में तय किया जाएगा.

यूक्रेन का हाथ नहीं- अमेरिका
वहीं अमेरिका ने भी इस हमले को लेकर यूक्रेन को क्लीन चिट दी है. अमेरिका ने कहा कि इस हमले में यूक्रेन का कोई हाथ नहीं है. हालांकि रूस ने अमेरिका के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिका यूक्रेन को कैसे क्लीन चिट दे सकता है. उसे कैसे पता कि इसमें यूक्रेन का हाथ नहीं. कौन शामिल है कौन नहीं ये केवल रूस का प्रशासन बता सकता है.