menu-icon
India Daily

पीएम मोदी को रूस आने का न्यौता, 2024 चुनाव के लिए शुभकामनाएं... जानें जयशंकर के साथ बैठक में क्या-क्या बोले पुतिन

व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मुझे पता है कि वे (पीएम मोदी) अपनी पूरी कोशिश करने को तैयार हैं ताकि मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीकों से हल किया जा सके. इसलिए, हम शायद अब इस पर गहराई से विचार करेंगे.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Russia Ukraine war Vladimir Putin PM Modi resolve Russia Ukraine issue

हाइलाइट्स

  • पुतिन बोले- वैश्विक उथल-पुथल के बीच बढ़ रहे रूस-भारत के संबंध 
  • 2024 आम चुनाव के लिए पीएम मोदी को पुतिन ने दी शुभकामनाएं

Russia Ukraine war Vladimir Putin PM Modi resolve Russia Ukraine issue: यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि पीएम मोदी शांतिपूर्ण तरीकों से रूस-यूक्रेन मुद्दे को हल करने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार हैं. पुतिन ने बुधवार को क्रेमलिन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान ये बातें कही. इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को रूस आने का न्यौता भी दिया. 

पुतिन ने कहा कि यूक्रेन जैसे फ्लैशप्वाइंट समेत कुछ जटिल घटनाक्रमों के प्रति हम प्रधानमंत्री मोदी के रुख को जानते हैं और हमने कई मौकों पर यूक्रेन के घटनाक्रम का बार-बार जिक्र किया है. कई बार मैंने उन्हें बताया है कि वहां चीजें कैसे चल रही हैं और मुझे पता है कि वे (पीएम मोदी) अपनी पूरी कोशिश करने को तैयार हैं ताकि मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीकों से हल किया जा सके. इसलिए, हम शायद अब इस पर गहराई से विचार करेंगे.

पुतिन बोले- वैश्विक उथल-पुथल के बीच बढ़ रहे रूस-भारत के संबंध 

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वैश्विक उथल-पुथल के बीच रूस और भारत के बीच संबंध बेहतर तरीके से बढ़ रहे हैं. पुतिन ने कहा कि हमें यह जानकर खुशी हो रही है कि दुनिया भर में हो रही तमाम उथल-पुथल के बावजूद, एशिया में हमारे सच्चे दोस्त भारत के साथ संबंध लगातार आगे बढ़ रहे हैं. पुतिन ने पीएम मोदी को रूस आने का न्यौता भी दिया और कहा कि पीएम मोदी की रूस यात्रा के दौरान सभी वर्तमान मुद्दों के साथ-साथ रूस और भारत संबंधों की संभावनाओं पर चर्चा होगी.

2024 आम चुनाव के लिए पीएम मोदी को पुतिन ने दी शुभकामनाएं

पुतिन ने कहा कि मुझे पता है कि पीएम मोदी का अगले साल व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रम है, लेकिन फिर भी रूस उनके आगमन की उम्मीद करता है. मैं अपने दोस्त (पीएम मोदी) को अगले साल यानी 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अक्सर रूस-यूक्रेन संघर्ष पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि इस संकट को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए.

बता दें कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस का आक्रमण शुरू हुआ, जिसके बाद से दोनों पक्षों में हजारों लोग मारे गए हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर पीएम मोदी ने पुतिन के साथ-साथ राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी बात की है. पीएम मोदी ने मई 2023 में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान जापान में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से भी मुलाकात की थी. बैठक में पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि वह संघर्ष को सुलझाने में मदद के लिए जो भी संभव होगा, करेंगे.

पीएम मोदी ने सितंबर में फोन पर बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि अब युद्ध का युग नहीं है. पीएम मोदी की इस टिप्पणी की विश्व नेताओं के साथ-साथ वैश्विक मीडिया ने भी प्रशंसा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों पक्षों को बातचीत करने और राष्ट्रपति पुतिन को हिंसा की समाप्ति सुनिश्चित करने की सलाह दी थी.