menu-icon
India Daily

Russia-Ukraine war: परमाणु हमले की तरफ बढ़ी यूक्रेन-रूस वॉर! कीव ने बॉर्डर से 1000 किमी दूर कजान शहर पर हमला कर पुतिन को उकसाया

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अब नई उच्च-तकनीकी ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है. यूक्रेनी ड्रोन हमले और रूस के मिसाइलों के बीच का यह संघर्ष वैश्विक सुरक्षा और रणनीतिक स्थिति को प्रभावित कर रहा है. दोनों पक्षों के द्वारा तकनीकी और सैन्य शक्ति का प्रयोग युद्ध को और अधिक खतरनाक बना रहा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
रूस के कज़ान शहर पर ड्रोन हमले की घटना
Courtesy: X@kzn_officia

Russia-Ukraine war: यूक्रेनी ड्रोनों ने रूस के कज़ान शहर को निशाना बनाया, जो अग्रिम मोर्चे से 1,000 किलोमीटर (600 मील) से अधिक दूर स्थित है. इस हमले से युद्ध का असर अब रूस के भीतर तक फैल चुका है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कज़ान शहर, जो मास्को से लगभग 800 किलोमीटर (500 मील) पूर्व में स्थित है. जहां शनिवार (21 दिसंबर) को तीन ड्रोन हमलावर लहरों में हमला किया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये हमला सुबह 7:40 से 9:20 बजे (04:40 से 06:20 GMT) के बीच हुआ. इस हमले में कुल आठ ड्रोन इस्तेमाल किए गए, जिसमें से 6 ने आवासीय इमारतों को, एक ने औद्योगिक स्थल को और एक अन्य ने नदी के ऊपर उड़ते समय ध्वस्त कर दिया. फिलहाल, स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ. यूक्रेन ने अपनी सुरक्षा नीति के अनुसार हमले की पुष्टि नहीं की.

ज़ान हवाईअड्डे पर उड़ानों पर लगाई गई रोक

इस घटना के बाद से रूसी विमानन प्रहरी रोसावियात्सिया ने बताया कि कज़ान हवाईअड्डे पर उड़ानों की आगमन और प्रस्थान अस्थायी रूप से रोक दी गई थी. यह हमला रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति‍न द्वारा पिछले हफ्ते एक "हाई-टेक ड्यूल" की घोषणा के बाद हुआ. उन्होंने दावा किया था कि रूस का नया हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम से अप्रभावित है. शुक्रवार को, रूस के हाइपरसोनिक मिसाइलों ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाया, जिससे एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि, सात लोग घायल हो गए थे.

यूक्रेनी जवाबी हमले और ड्रोन युद्ध

यूक्रेन ने उसी दिन रूस के कूर्स्क क्षेत्र के रायल्स्क शहर को निशाना बनाया, जिसमें अमेरिका द्वारा आपूर्ति किए गए मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था. वहीं, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 113 ड्रोन भेजे, जिनमें से 57 को नष्ट कर दिया गया, और अन्य 56 को इलेक्ट्रॉनिक जैंमिंग के कारण खो दिया गया.

रूस का डोनेट्स्क पर कब्जा करने का अभियान जारी

रूस ने अपनी सेना को डोनेट्स्क क्षेत्र में सफलता के साथ भेजा है. शनिवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रूसी सैनिकों ने कोस्टियांटिनोपोल्सके गांव पर कब्जा कर लिया है, जो कि रूस के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक जीत मानी जा रही है. यह गांव कुराखोव से 10 किलोमीटर (6 मील) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है, जो रूस के सैनिकों द्वारा घेरने की धमकी दी जा रही है.