Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के दिया ऐसा घाव जिसके बाद पुतिन कर सकते हैं तीसरे विश्व युद्ध का ऐलान

पिछले हफ्ते रूस की ओर से शक्तिशाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स दागी गई थीं. माना जा रहा है कि 1000 दिनों से भी ज्यादा वक्त से चल रही इस जंग में ये पहला मौका है जब इतने ताकतवर हथियार इस्तेमाल हुए हों.

X@FRANCE24
Mayank Tiwari

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के युद्ध में अचानक बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. हाल ही में रूसी सेनाओं ने अपने आक्रमण के शुरुआती महीनों के बाद सबसे तेजी से जमीनों पर कब्जा किया है. जिस पर अब अमेरिका ने यूक्रेन को  मिसाइलें दी हैं. इसका इस्तेमाल वो रूस के खिलाफ कर रहा है. जिसपर रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए गए अमेरिकी मिसाइल के हमले में उसका एक प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त हो गया है. इसके अलावा कुर्स्क क्षेत्र में एक मिलेट्री बेस को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पैट्रियट डिफेंस सिस्टम जैसी क्षमता वाले एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया है. हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को एटीएसीएमएस मिसाइलें दी हैं और उन्हें रूस के भीतर तक निशाना बनाने की मंजूरी भी दे दी है. हाल ही में यूक्रेन ने कहा था कि उसने कुर्स्क क्षेत्र में कुछ ठिकानों को निशाना बनाया है. इसके बाद रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से बयान आया, जिसमें जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव चरम पर पहुंचा

इस बीच यूक्रेन की एयर फोर्स ने कहा कि सोमवार रात को रूस ने 188 ड्रोन से हमला किया. जिससे कुछ बुनियादी आधारभूत ढांचे क्षतिग्रस्त हुए हैं. फिलहाल, यूक्रेन और रूस के बीच तनाव तभी से चरम पर है. जब पिछले हफ्ते अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के अंदर तक मार करने वाली एटीएसीएमएस मिसाइलें दी थीं. क्योंकि, कथित तौर पर रूस ने रूसी टैरेटरी में उत्तरी कोरियाई सैनिकों को तैनात किया है.

रूस ने यूक्रेन में दागी थी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स

हालांकि, पिछले हफ़्ते रूस की ओर से शक्तिशाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स दागी गई थीं. माना जा रहा है कि 1000 दिनों से भी ज्यादा वक्त से चल रही इस जंग में ये पहला मौका है जब इतने ताकतवर हथियार इस्तेमाल हुए हों.

यूक्रेन ने रूस पर दागी अमेरिकी मिसाइल

रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन सैनिकों ने रात में ब्रांस्क क्षेत्र में एक टारगेट पर 6 ATACMS मिसाइलों से हमला किया. RIA नोवोस्ती ने मंत्रालय के हवाले से कहा है कि रूस के मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इनमें से 5 मिसाइलों को मार गिराया  और एक अन्य मिसाइल को भी क्षतिग्रस्त करने में कामयाब रहा. मगर, मिसाइल के टुकड़े सैन्य सुविधा के तकनीकी क्षेत्र में गिर गए, जिससे आग लग गई.