Champions Trophy 2025
India Daily

'कुछ हासिल नहीं होगा', रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान

रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्ति को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के लिए होने वाली एक बैठक से कुछ हासिल नहीं हो सकेगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Russia Ukraine War Saudi Arabia Peace Talks US Secretary of State Marco Rubio
फॉलो करें:

रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्ति को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के लिए होने वाली एक बैठक से कुछ हासिल नहीं हो सकेगा. उनका यह बयान उस समय आया है जब सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के अधिकारियों के बीच आगामी शांति वार्ता को लेकर उम्मीदें जताई जा रही थीं.

एक बैठक से युद्ध नहीं रुक सकता

अमेरिकी विदेश मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा, "एक बैठक से युद्ध खत्म नहीं होगा." उन्होंने यह टिप्पणी उस समय की जब सऊदी अरब में रूस और अमेरिकी अधिकारियों के बीच मुलाकात का आयोजन किया जा रहा है. रूबियो का कहना है कि इस प्रक्रिया की शुरुआत अब तक औपचारिक रूप से नहीं की गई है, लेकिन आगे यूक्रेन, रूस और अन्य संबंधित पक्षों के साथ बातचीत की जाएगी. उनका मानना है कि यह केवल एक प्रारंभिक कदम है, और शांति स्थापित करने के लिए लंबी प्रक्रिया की आवश्यकता है.

ट्रंप और पुतिन की बातचीत
रूबियो ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बात की थी, और दोनों पक्षों ने युद्ध खत्म करने की इच्छा जताई है. इसके बाद, उन्होंने उम्मीद जताई कि और भी बैठकें होंगी ताकि शांति वार्ता की पूरी प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की जा सके.

सऊदी अरब यात्रा
व्हाइट हाउस के मध्य-पूर्व प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ़ ने यह पुष्टि की कि वह रविवार को सऊदी अरब यात्रा करेंगे और वहां रूसी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. विटकॉफ़ के साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज भी इस वार्ता में शामिल होंगे. यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि विटकॉफ़ ने पहले इसराइल-हमास युद्धविराम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

यूक्रेन की अनुपस्थिति
यूक्रेन को इस बातचीत के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है, और बीबीसी के संवाददाता जेम्स वाटरहाउस के अनुसार, कीव में एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने बताया कि यूक्रेन इस वार्ता में अपने प्रतिनिधि नहीं भेज रहा है. इस बात से यह स्पष्ट होता है कि यूक्रेन इस प्रक्रिया में शामिल नहीं है, जिससे इस वार्ता को लेकर कुछ आशंकाएँ भी उठ रही हैं.