रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्ति को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के लिए होने वाली एक बैठक से कुछ हासिल नहीं हो सकेगा. उनका यह बयान उस समय आया है जब सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के अधिकारियों के बीच आगामी शांति वार्ता को लेकर उम्मीदें जताई जा रही थीं.
एक बैठक से युद्ध नहीं रुक सकता
ट्रंप और पुतिन की बातचीत
रूबियो ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बात की थी, और दोनों पक्षों ने युद्ध खत्म करने की इच्छा जताई है. इसके बाद, उन्होंने उम्मीद जताई कि और भी बैठकें होंगी ताकि शांति वार्ता की पूरी प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार की जा सके.
सऊदी अरब यात्रा
व्हाइट हाउस के मध्य-पूर्व प्रतिनिधि स्टीव विटकॉफ़ ने यह पुष्टि की कि वह रविवार को सऊदी अरब यात्रा करेंगे और वहां रूसी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. विटकॉफ़ के साथ अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज भी इस वार्ता में शामिल होंगे. यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि विटकॉफ़ ने पहले इसराइल-हमास युद्धविराम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
यूक्रेन की अनुपस्थिति
यूक्रेन को इस बातचीत के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है, और बीबीसी के संवाददाता जेम्स वाटरहाउस के अनुसार, कीव में एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने बताया कि यूक्रेन इस वार्ता में अपने प्रतिनिधि नहीं भेज रहा है. इस बात से यह स्पष्ट होता है कि यूक्रेन इस प्रक्रिया में शामिल नहीं है, जिससे इस वार्ता को लेकर कुछ आशंकाएँ भी उठ रही हैं.