यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने शांति वार्ता में हिस्सा नहीं दिए जाने के बाद एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह "कभी भी किसी भी निर्णय को स्वीकार नहीं करेंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन के बारे में लिया जाएगा." उनका यह बयान उस समय आया जब यूक्रेन को अगले सप्ताह सऊदी अरब में होने वाली शांति वार्ता में रूस और अमेरिकी अधिकारियों के साथ भाग लेने के लिए निमंत्रण नहीं मिला.
जेलेंस्की का कड़ा विरोध
JUST IN: 🇺🇦 President Zelensky says "I will never accept any decisions between the United States and Russia about Ukraine. Never."
— BRICS News (@BRICSinfo) February 16, 2025
This follows Ukraine not receiving an invitation to attend peace talks in Saudi Arabia with Russian and US officials next week. pic.twitter.com/QwSZUAbS4y
शांति वार्ता में यूक्रेन का अनुपस्थिति
यूक्रेन को सऊदी अरब में होने वाली आगामी शांति वार्ता में शामिल नहीं किया गया है, जिसमें रूस और अमेरिका के अधिकारियों के बीच वार्ता होनी है. यह शांति प्रक्रिया यूक्रेन में जारी युद्ध के समाधान के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, लेकिन यूक्रेन को इन वार्ताओं में बुलाए जाने पर असहमति की स्थिति है.
शांति प्रक्रिया पर यूक्रेन का दृष्टिकोण
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पहले ही इस बात की पुष्टि की थी कि उनकी सरकार शांति वार्ता में तभी भाग लेगी जब इस प्रक्रिया में पूरी तरह से यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाएगा. उनका यह कहना है कि जो भी फैसले यूक्रेन के भविष्य के लिए लिए जाएंगे, उसमें उनके देश को पूरी तरह से शामिल किया जाना चाहिए.