Russia-Ukraine war: रूस ने दावा किया है कि क्रिसमस के त्यौहार पर यूक्रेन पर किया गया हमला उनकी दृष्टि से पूरी तरह सफल रहा. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह हमला पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत किया गया और इसका उद्देश्य यूक्रेन की सैन्य क्षमताओं को कमज़ोर करना था. बता दें रूसी मिसाइल अटैक में यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान पहुंचा है. उधर, हमले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, 'रूस ने हमले के दौरान 70 से ज्यादा मिसाइलें दागीं. रूस ने जानबूझकर क्रिसमस के दिन यूक्रेन पर हमला किया है.
रूस का दावा
रूस के अधिकारियों का कहना है कि यह हमला सैन्य ठिकानों और हथियारों की सप्लाई लाइनों को निशाना बनाते हुए किया गया. उन्होंने इसे "सामरिक दृष्टि से एक बड़ा कदम" करार दिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमारा अभियान यूक्रेन की सेना को निरंतर कमज़ोर करने और उनके युद्धरत संसाधनों को खत्म करने की दिशा में है. यह हमला हमारी रणनीति का हिस्सा है." उधर, हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की तीखी प्रतिक्रिया दी है. ने कहा है कि रूस ने 70 से ज्यादा मिसाइलें दागीं. रूस ने जानबूझकर क्रिसमस के दिन यूक्रेन पर हमला किया है.
ज़ेलेंस्की का जवाब
दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले की तीखी निंदा की है. उन्होंने इसे "अमानवीय और क्रूरता से भरा" बताया। ज़ेलेंस्की ने कहा, "क्रिसमस, जो कि एक शांति और प्रेम का प्रतीक है, उस दिन रूस ने इस तरह का हमला करके अपनी अमानवीयता का प्रदर्शन किया है."
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय में व्यापक चर्चा हो रही है. कई देशों ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे शांति की प्रक्रिया के खिलाफ बताया है. क्रिसमस के दिन किया गया यह हमला वैश्विक स्तर पर रूस की आलोचना का कारण बना है.