menu-icon
India Daily

'2026 से पहले शांति असंभव..., यूक्रेन को तबाह किए बिना नहीं झुकेगा रूस', सीजफायर के बीच पुतिन का सीक्रेट डाक्यूमेंट लीक, US में खलबली

Russia Ukraine War: यह दस्तावेज यह भी कहता है कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 100 दिनों में यूक्रेन की सीमा पर पूर्ण शांति स्थापित करने का योजना "अंजाम देने में असंभव" है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Russia Ukraine War  no peace before 2026 Vladimir Putin secret plan leak
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए अमेरिका जीतोड़ मेहनत कर रहा है. यूक्रेन तो 30 दिन के सीजफायर के लिए राजी भी हो गया है. लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सीक्रेट डाक्यूमेंट लीग हो गए हैं. इन डॉक्यूमेंट्स में यूक्रेन के भविष्य को लेकर पुतिन ने कई बाते लिखी है. लीक डॉक्यूमेंट के अनुसार पुतिन यूक्रेन को पूरी तरह तबाह करने की चाहत रखते हैं. 

क्रीमलिन के गुप्त दस्तावेजों के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति ने "यूक्रेन की सरकार को पूरी तरह से नष्ट करने" का मन बना लिया है, साथ ही वह अमेरिका को कमजोर करने और "गंभीर पश्चिमी प्रभाव" को रोकने की भी योजना बना रहे हैं.

दुनिया यह देखने के लिए बेताब है कि पुतिन अमेरिकी प्रस्तावित 30 दिन की संघर्षविराम योजना पर कैसे प्रतिक्रिया देंगे. डोनाल्ड ट्रंप पहले ही इस योजना की प्रशंसा कर चुके हैं, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार किया है, और अब अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि "बॉल रूस के कोर्ट में है" यानी अब रूस को इस पर सहमति देनी होगी.

लेकिन एक नया लीक हुआ दस्तावेज, जिसे वॉशिंगटन पोस्ट ने सामने लाया है, दावा करता है कि पुतिन किसी भी समझौते पर सहमति देने का कोई इरादा नहीं रखते.

यह दस्तावेज़, जो फरवरी में एक प्रभावशाली थिंक टैंक द्वारा तैयार किया गया था, जो रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) से जुड़ा हुआ है, यह दिखाता है कि मॉस्को के पास युद्ध खत्म करने के लिए कई कठोर मांगें हैं.

पुतिन के लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार क्या है चाहता है रूस?

मजबूत अमेरिकी पक्ष के बजाय कमजोर अमेरिकी पक्ष की चाहत
यूक्रेनी सरकार का "पूर्ण रूप से नष्ट होना"
2026 तक यूक्रेन के खिलाफ किसी प्रकार की कोई नरमी नहीं. 
नया बफर जोन बनाना चाहता है रूस.
यूरोपीय शांति सैनिकों का न होना.
यूक्रेन को किसी भी प्रकार नाटो में न शामिल होने देना. 
रूसी जमीन को वापस लाना.

दस्तावेज के अनुसार, रूस चाहता है कि वार्ता के दौरान अमेरिका कमजोर हो, ताकि वह समझौतों में दबाव डाल सके. इसके लिए रूस का मानना है कि यूक्रेन को युद्ध के मैदान में नष्ट करना सबसे अच्छा तरीका होगा.

दस्तावेज में यह भी कहा गया है कि कोई स्थायी "शांतिपूर्ण समाधान 2026 से पहले संभव नहीं हो सकता." क्रीमलिन के अनुसार, वह वर्तमान यूक्रेनी सरकार को पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की भी शामिल हैं. यह भी कहा गया है कि रूस उत्तर-पूर्व यूक्रेन में एक बफर जोन बनाना चाहता है और दक्षिण में, क्रीमिया के पास एक निरस्त्रीकरण क्षेत्र चाहता है.