Russia-Ukraine War: कीव ने मॉस्को पर दागी 10 क्रूज मिसाइलें, हमले में दो रूसी जहाज क्षतिग्रस्त, 24 लोग घायल
Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के ऊपर ताबड़तोड़ 10 क्रूज मिसाइलें दागी हैं जिसमें उसके दो जहाजों पर सवार 24 लोग घायल हो गए हैं.
Russia-Ukraine War: रूस से जुड़े क्रीमिया में बुधवार को सामरिक लिहाज से महत्वपूर्ण माने जाने वाले शिपयार्ड पर यूक्रेन ने जबरदस्त हमला बोल दिया. इस हमले में मॉस्को के दो जहाज क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही जहाज में सवार 24 लोग घायल हो गए है. यूक्रेन की ओर से सेवस्तोपोल शिपयार्ड पर बुधवार को हुआ हमला हाल में किए गए सबसे भीषण हमलों में से एक है.
7 मिसाइलों को हमने मार गिराया
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शिपयार्ड पर 10 क्रूज मिसाइलों और ब्लैक सी में रूसी जहाजों के ऊपर तीन समुद्री ड्रोन से हमले किए गए. इसमें रूस ने दावा किया है कि उसने 7 मिसाइलों को मार गिराया है. इसमें कुछ मिसाइलों ने हमारे दो जहाजों को नुकसान पहुंचाया है. सेवस्तोपोल के गवर्नर मिखाइल रज्वोजायेव ने कहा कि आग के कारण 24 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने एक तस्वीर भी टेलिग्राम पर शेयर की है जिसमें आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं.
यूक्रेन ने की अपने पायलटों की तारीफ
वहीं दूसरी ओर यूक्रेन ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने एक बड़े लैंडिंग जहाज और पनडुब्बी पर हमला किया है. यूक्रेन के वायु सेना प्रमुख ने जलते हुए शिपयार्ड की एक तस्वीर पोस्ट की है साथ ही पायलटों के कार्य की प्रशंसा की है.
यूक्रेन के सात लोग भी घायल
यूक्रेन के ओडेसा और सुमी क्षेत्रों में रूसी ड्रोन हमले में सात लोग घायल हो गए हैं. ओडेसा क्षेत्र के प्रमुख ओलेह किपर ने बताया कि दो लोग इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस बीच यूक्रेन की वायु सेना ने कहा है कि उन्होंने रूस के 44 में से 32 ड्रोन को नष्ट कर दिया है.