हिंदुस्तानी सैनिकों के भरोसे यूक्रेन से जंग लड़ रहा रूस? 2 जवानों की मौत के बाद उठे सवाल
भारत के दो और नागरिक रूसी सेना में काम करते हुए मारे गए हैं. ये यूक्रेन की सीमा पर तैनात थे. विदेश मंत्रालय की तरफ से इस मामले में बयान आया है. मंत्रालय ने कहा कि सभी भारतीय नागरिकों की जल्द से जल्द रिहा किया जाए. मार गए नागरिकों के शव जल्द से जल्द हमें सौंपा जाए.
रूसी अपनी सेना में भारतीयों को शामिल कर रहा है. यूक्रेन के खिलाफ जंग में भारतीय नागरिक मारे गए हैं. विदेश मंत्रालय ने इस बारे में बयान जारी किया है. भारत की तरफ से कहा गया है कि रूसी सेना की तरफ से भर्ती किए गए दो भारतीय नागरिक हाल में रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए हैं, जिससे ऐसी मौतों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. मंत्रालय ने रूस अपने नागरिकों की रहाई की मांग की है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने रूस के साथ इस मामले को मजबूती से उठाया है और रूसी सेना में शामिल सभी भारतीय नागरिकों की जल्द वापसी की मांग की है. रिपोर्टों के मुताबिक, कई भारतीय रूसी सेना में काम कर रहे हैं और उन्हें यूक्रेन के साथ रूस की सीमा लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. पिछले दिनों ये रिपोर्ट आई थी कि भारत के कई नागरिक रूस सेना में भर्ती कराए गए है. अब उन्हें यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल किया जा रहा है.
विदेश मंत्रालय ने बयान में क्या कहा?
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि रूसी सेना द्वारा भारतीय नागरिकों की किसी भी और भर्ती पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और ऐसी गतिविधियां हमारी साझेदारी के अनुरूप नहीं होंगी. विदेश मंत्रालय ने कहा हमें यह बताते हुए खेद है कि रूसी सेना द्वारा भर्ती किए गए दो भारतीय नागरिक हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में मारे गए हैं. हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. मॉस्को में हमारे दूतावास ने रूसी अधिकारियों पर पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द वापस भेजने का दबाव बनाया है.
रूसी सेना में काम कर रहे हैं विदेशी नागरिक
बता दें कि यूक्रेन के साथ जंग में रूस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में रूस ने बाहर के लोगों को सेना में भर्ती करना शुरू कर दिया है. भारत के अवाला नेपाल के नागरिक रूसी सेना के लिए काम कर रहे हैं. अफ्रीकी देश के लोग भी रूस की सेना के लिए बड़ा पैमाने पर काम कर रहे हैं.