menu-icon
India Daily

Russia Ukraine War: सीजफायर की आहट के बीच पुतिन की सेना ने यूक्रेन में मचाया कहर, रूस के ड्रोन से किए हमले में 7 मरे

यह हमले यूक्रेन के लिए एक गंभीर संकट का प्रतीक हैं, और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस पर नए दबाव की आवश्यकता जताई है ताकि इन हमलों और युद्ध को रोका जा सके

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
रूस का कीव पर बड़ा ड्रोन हमला
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War: रूस ने रविवार रात (23 मार्च) को यूक्रेन के कई इलाकों पर भारी ड्रोन हमले किए, जिससे कम से कम 7 लोग मारे गए, यह जानकारी यूक्रेनी अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं ने दी.। यह हमले सऊदी अरब में संघर्षविराम वार्ता से पहले हुए थे. जहां सोमवार को यूक्रेन और रूस के बीच अमेरिका के मध्यस्थता में अप्रत्यक्ष बातचीत होनी थी, जिसमें ऊर्जा इन्फ्रॉस्ट्रक्चर और नागरिक बुनियादी ढांचे पर लंबी दूरी के हमलों को रोकने पर चर्चा होनी थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पुष्टि की कि एक यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के अधिकारियों से अप्रत्यक्ष वार्ता से एक दिन पहले मिलेगा, जहां टेक्निकल टीमें संघर्षविराम के प्रस्तावित विवरणों पर चर्चा करेंगी. यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने 147 ड्रोन हमले किए, जो कई इलाकों में फैल गए, जैसे कि खारकीव, सुमी, चेर्निहिव, ओडेसा, डोनेत्स्क और कीव, राजधानी. यूक्रेनी वायु रक्षा ने 97 ड्रोन को नष्ट किया, जबकि 25 ड्रोन टारगेट तक नहीं पहुंच पाए.

कीव में भारी नुकसान, तीन की मौत

कीव में भारी तबाही हुई, जहां तीन लोग मारे गए, जिनमें एक पांच साल का बच्चा भी था, और दस अन्य घायल हो गए. इस हमले में स्थानीय लोगों को लंबी-लंबी विस्फोटों ने हड़बड़ी में जगा दिया, जबकि हवाई हमले की सायरन लगातार पांच घंटे तक बजती रही. इन हमलों से आवासीय भवनों को गंभीर नुकसान पहुंचा, क्योंकि रूसी ड्रोन और हवा में नष्ट हुए ड्रोन के मलबे घरों में गिर गए.

स्थानीय लोगों को संघर्षविराम पर संशय

कीव के एक निवासी, 37 वर्षीय दिमित्रो ज़ापाडन्या, जो अपने घर के मलबे के बीच खड़े थे. उन्होंने संघर्षविराम समझौते की संभावना को नकारते हुए कहा, "रूस कभी भी इस समझौते का पालन नहीं करेगा. यह सब उनके असली इरादों का सबूत है.

डोनेत्स्क क्षेत्र में भी रूस के हमले

यूक्रेन के डोनेत्स्क क्षेत्र में रूस के हमलों में चार लोग मारे गए, जिसमें डोब्रोपिल्या नामक अग्रिम मोर्चे के शहर पर हुए हमले में तीन लोग मारे गए. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि कीव जैसे हमले यूक्रेन में रोजाना हो रहे हैं और इस हफ्ते अकेले 1,580 से ज्यादा एयर-बम और 1,100 से ज्यादा स्ट्राइक ड्रोन हमारे लोगों पर इस्तेमाल किए गए हैं.

रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों को किया नष्ट

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने रात भर में 59 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया, जिनमें से 29 ड्रोन रोस्तोव क्षेत्र में और 20 ड्रोन आस्त्राखान क्षेत्र में नष्ट किए गए. रोस्तोव में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक कार में आग लग गई, जबकि बेलगोरोद क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई. जब एक यूक्रेनी ड्रोन ने उस कार को निशाना बनाया, जिसमें वह यात्रा कर रही थी.