Russia Ukraine Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन से उच्च स्तरीय वार्ता के लिए मिलने को कहा है. उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि दोनों देश तीन साल से चल रहे खूनी युद्ध को खत्म करने के लिए समझौते के काफी करीब हैं. पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के लिए रोम पहुंचे ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि वो समझौते के काफी करीब हैं और दोनों पक्षों को अब इसे समाप्त करने के लिए बहुत हाई लेवल पर मिलना चाहिए.
ट्रंप ने आगे लिखा कि ज्यादातर बातों पर सहमति बन गई है. खून-खराबा अभी बंद करो. हम इस क्रूर और निरर्थक युद्ध को समाप्त करने में मदद करने के लिए जहां भी जरूरी होगा वहां मौजूद रहेंगे. आगे कहा कि क्रीमिया रूस के साथ रहेगा जो इस बात का लेटेस्ट एग्जामप्ल है कि कैसे वो यूक्रेन पर युद्ध खत्म करने के लिए रियायतें देने का दबाव बना रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को अमेरिका के साथ खनिज समझौते पर तुरंत हस्ताक्षर करने के लिए भी राजी किया है, जिससे वाशिंगटन को अपने देश के खनिज संसाधनों तक पहुंच मिल सके. ट्रंप ने पुतिन को इस हफ्ते की शुरुआत में फटकार लगाई थी. ट्रंप इस बात पर फोकस कर रहे थे कि जेलेंस्की को एक ऐसे सौदे के लिए कैसे मनाया जाए जिसमें यूक्रेन के आक्रमणकारी को क्षेत्र सौंपना शामिल होगा.
ट्रंप ने क्रीमिया को एक ऐसी जगह बताया है जहां रूस ने अपनी पनडुब्बियां रखी हैं और यहां पर ज्यादातर लोग रूसी बोलते हैं. साथ ही कहा कि क्रीमिया रूस के साथ रहेगा. ट्रंप ने कहाग कि जेलेंस्की भी इसे समझते हैं और हर कोई समझता है. जेलेंस्की ने अपने जवाब में कहा कि कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्र को रूसी के रूप में मान्यता देना उनके देश के लिए एक रेड लाइन है.