menu-icon
India Daily

‘हम शांति के लिए तैयार हैं’, पुतिन ने सालों बाद यूक्रेन वार्ता को लेकर उठाया अहम कदम

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस अब यूक्रेन के साथ शांति समझौते के लिए तैयार है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Vladimir Putin

Russia-Ukraine Conflict: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक अहम बयान देते हुए कहा है कि रूस अब यूक्रेन के साथ शांति समझौते के लिए तैयार है. ऐसा कदम कई सालों के बाद उठाया गया है. पुतिन ने यह बयान उस समय दिया है जब अमेरिका लगातार रूप पर शांति को लेकर ठोस कदम उठाने का दबाव दे रहा है. 

पुतिन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो शांति प्रस्ताव के लिए तैयार हैं और हम यही उम्मीद करते हैं कि कीव (यूक्रेन की राजधानी) भी ऐसा ही करेगा. देखा जाए तो यह बयान एक संभावित कूटनीतिक बदलाव का संकेत माना जा रहा है.

यह एक प्रमोशनल स्टंट है- रूस

रूस ने हाल ही में ईस्टर के मौके पर 30 घंटे का एकतरफा सीजफायर घोषित किया था. हालांकि, यह काफी देर नहीं चला और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाया.  रूस ने कहा कि यह एक प्रमोशनल स्टंट है, जबकि अमेरिका ने इसे एक सकारात्मक कदम माना. पुतिन के इस बयान पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि पुलित की बात का मतलब आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाना चाहिए और इसके लिए यूक्रेन के साथ बातचीत होनी चाहिए.

पुतिन के बयान को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने फिलहाल कोई सीधा जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर रूस सीजफायर करेगा तो हम भी जवाब देंगे. अगर हमला हुआ, तो हम भी जवाब देंगे.

इसी बीच, यूक्रेन की एक हाई लेवल टीम लंदन जा रही थी जहां पर अमेरिका और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात करेगी और युद्ध समाप्त करने की संभावनाओं पर बात करेगी. बता दें कि इससे पहले पेरिस में भी ऐसी बातचीत हो चुकी है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इससे पहले कहा था कि समय काफी कम बचा है. इस हफ्ते दोनों पक्ष कोई समझौता कर सकते हैं.