menu-icon
India Daily

रूस ने अमेरिका को यूक्रेन में दिया गहरा जख्म, F-16 को कर दिया धुआं-धुआं, टेंशन में आया भारत का पड़ोसी पाकिस्तान

Russia shoots down US F16 in Ukraine: ये F-16 विमान कई अलग-अलग एयरबेस पर तैनात हैं और इनका मुख्य काम हवाई सुरक्षा देना है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Russia shoots down US F16 in Ukraine by S400 System Tension in Pakistan India have same
Courtesy: Social Media

Russia shoots down US F16 in Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीज जारी जंग में अमेरिका को बड़ा झटका लगा. दरअसल, दो दिनों पहले रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक रूसी सैनिकों ने अमेरिकी निर्मित F-16 फाइटर जेट को मार गिराया. इस खबर ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए. क्योंकि पाकिस्तान के पास भी अमेरिकी निर्मित एफ-16 फाइटर जेट है. इस फाइटर जेट को गिराने के लिए रूस ने एस-400 ग्राउंड-बेस्ड का इस्तेमाल किया था. इसी से रूस ने आर-37 एयर-टू-एयर मिसाइल दागकर एफ16 को उड़ा दिया.  

रूस की ओर कहा गया कि यूक्रएनी वायु सेना के एफ-16 विमान को हवा में मार गिराया गया. इसके अलावा रूस की ओर से और कोई जानकारी नहीं दी गई. इस घटना से दो दिन पहले यूक्रेन ने एक एफ-16 विमान खोने की बात कही थी.  इस समय यूक्रेन के पास बहुत सीमित संख्या में F-16 लड़ाकू विमान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी कुल संख्या 16 से ज्यादा नहीं है. इनमें से भी सिर्फ 6 से 8 विमान ही किसी भी समय पूरी तरह ऑपरेशन में होते हैं.

रूस ने उड़ाया F-16 तो टेंशन में आया भारत का पड़ोसी पाकिस्तान

रूस की ओर से यूक्रेन में अमेरिकी एफ-16 विमान को मार गिराए जाने के बाद पाकिस्तान टेंशन में हैं. क्योंकि रूस ने जिस तकनीक का इस्तेमाल करके अमेरिकी एफ-16 को मार गिराया है, वह तकनीक भारत के पास भी है, रूस ने भारत को  5 एस-400 डिफेंस सिस्टम  दिए हैं. पाकिस्तान के पास 85 अमेरिकी निर्मित एफ-16 विमान हैं. भारत ने एस 400 सिस्टम की तैनाती चंडीगढ़ और गुजरात में कर रखी है. भारत अगर चाहे तो वह पाकिस्तान एयरफोर्स को एफ-16 विमान को उड़ान भरने से रोक सकता है.