menu-icon
India Daily

रूस ने 48 घंटे के भीतर लिया ड्रोन हमले का बदला, कुर्स्क के सबसे बड़े शहर पर जमाया कब्जा, ट्रंप के 'सीजफायर' पर फेरा पानी!

रूसी सेना ने यूक्रेनी सैनिकों को बाहर करते हुए रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र में स्थित सबसे बड़े शहर सुद्झा पर फिर से कब्जा करने का दावा किया है. कब्जे से कुछ घंटों पहले राष्ट्रपति पुतिन ने कुर्स्क कमांडरों से मुलाकात की थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Russia regains control of Kursk largest city As Trump tries to strike a ceasefire with Ukraine

रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30 दिनों के अस्थाई युद्ध विराम को, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार किया है, उससे कीव और उसकी सेना को अस्थायी राहत मिलेगी.

यूक्रेन के पक्ष में है अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम

रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30 दिनों के अस्थाई युद्ध विराम को, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार किया है, उससे कीव और उसकी सेना को अस्थायी राहत मिलेगी. एक टेलीविजन कार्यक्रम में प्रतिक्रिया देते हए पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि प्रस्तावित सीजफायर यूक्रेन की सेना के लिए एक अस्थायी ब्रेक की तरह होगा.

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज से फोन पर बात के बाद उशाकोव ने कहा कि यूक्रेन एक दीर्घकालिक शांति समाधान चाहता है जो मॉस्को के लिए हितकारी साबित हो.

रूस ने किया सुद्झा पर कब्जे का दावा
इसी के साथ रूसी सेना ने यूक्रेनी सैनिकों को बाहर करते हुए रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र में स्थित सबसे बड़े शहर सुद्झा पर फिर से कब्जा करने का दावा किया है. कब्जे से कुछ घंटों पहले राष्ट्रपति पुतिन ने कुर्स्क कमांडरों से मुलाकात की थी. हालांकि अभी तक रूस के इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है. यूक्रेन के अधिकारियों ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

अब रूस के हाथ में युद्ध विराम
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अब युद्ध विराम का प्रस्ताव रूस के हाथों में है. उन्होंने संकेत दिया कि अगर मास्को शांति के प्रयासों से इनकार करता है तो उस पर नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. इसी बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पुष्टि की है कि अमेरिकी वार्ताकार रूस जा रहे हैं लेकिन उन्होंने मास्को के रुख पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में रूस यूक्रेन पर हमले करना बंद कर देगा.