menu-icon
India Daily

पुतिन से भारी पड़ी दुश्मनी, अपने ही देश में आतंकी घोषित हुआ चैंपियन खिलाड़ी

Russia News: शतरंज के पूर्व विश्व चैंपियन खिलाड़ी गैरी कॉस्परोव को रूसी प्रशासन ने आतंकी घोषित किया है. उन्होंने युद्ध में पश्चिमी देशों से यूक्रेन की मदद करने की बात कही है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Garry Kasparov

Russia News: शतरंज के पूर्व रूसी खिलाड़ी और विश्व चैंपियन गैरी कॉस्परोव को आतंकी सूची में डाल दिया गया है. यह काम रूसी रोसफिनमोनिटोरिंग एजेंसी द्वारा किया गया है. शतरंज से संन्यास लेने के बाद गैरी राजनीति में खासा सक्रिय हैं और एक बड़े राजनेता के रूप में परिभाषित कर रहे हैं. 

गैरी कॉस्परोव के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कोई अच्छे संबंध नहीं है. उन्हें अक्सर पुतिन की आलोचना करते हुए देखा गया है. इसी वजह से उन्हें रूस भी छोड़ना पड़ा. फिलहाल वह अमेरिका में रहते हैं. वे साल 2016 से अमेरिका में रह रहे हैं. 

बीते दो सालों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस जंग में गैरी के बयान भी सुर्खियों में रहे. गैरी ने पश्चिमी देशों को यूक्रेन का सहयोग करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि रूस बचाने के लिए पुतिन को सत्ता से बाहर निकालना होगा. 

आतंकी लिस्ट में शामिल किए जाने के बाद गैरी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने रूसी एजेंसी का मजाक उड़ाया है. गैरी ने कहा कि यह सम्मान मुझ पर नहीं जंचता. यह पुतिन के फासीवाद शासन पर बिल्कुल फिट बैठता है. दो साल पहले रूसी प्रशासन ने ऑयल बिजनेसमैन मिखाइल खोदोरकोव्स्की के अलावा गैरी को भी विदेशी एजेंट की लिस्ट में शामिल किया था. गैरी कॉस्परोव शतरंज के विश्व चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं.