यूक्रेन के ड्रोन को मारने के चक्कर में रूस ने उड़ा दिया था अजरबैजान का विमान, 38 लोगों की मौत पर पुतिन ने मांगी माफी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस दुर्घटना के बाद अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी मांगी और इसे एक दुखद घटना करार दिया. पुतिन ने कहा कि यह एक पूरी तरह से अनचाही और असमर्थनीय स्थिति थी और रूस इस त्रासदी के लिए जिम्मेदारी लेता है.
बुधवार को रूस के हवाई क्षेत्र में रूस के हमले से क्रैश हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने माफी मांगी है. पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी मांगते हुए इस घटना को लेकर खेद व्यक्त किया. यह घटना रूस के हवाई क्षेत्र में उस समय घटित हुई जब एक अजरबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान को यूक्रेनी ड्रोन के खिलाफ एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए क्रैश कर दिया गया. इस दुर्घटना में कम से कम 38 लोग मारे गए थे.
आग के गोले में बदल गया था अजरबैजान का विमान
अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट J2-8243 बुधवार को एक भीषण आग की लपटों में बदल गई और कज़ाखस्तान के एक्टाउ शहर के पास क्रैश हो गई. यह विमान रूस के दक्षिणी हिस्से से उड़ान भरने के बाद यूक्रेनी ड्रोन हमलों की वजह से अपने रास्ते से भटक गया था. रूस के हवाई क्षेत्र में सुरक्षा खतरे को देखते हुए विमान का मार्ग बदल दिया गया, जिससे यह दुर्घटना हुई.
इस हादसे में अजरबैजान के नागरिकों के अलावा अन्य देशों के नागरिक भी सवार थे, और विमान के क्रैश होते ही पूरा क्षेत्र सन्न रह गया. घटनास्थल पर हुई जांच के दौरान यह पाया गया कि विमान ने एक भयंकर आग में तब्दील होने से पहले हवा में ही अपनी दिशा बदल ली थी, जिसके कारण यह त्रासदी घटित हुई.
व्लादिमीर पुतिन ने मांगी माफी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस दुर्घटना के बाद अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी मांगी और इसे एक दुखद घटना करार दिया. पुतिन ने कहा कि यह एक पूरी तरह से अनचाही और असमर्थनीय स्थिति थी और रूस इस त्रासदी के लिए जिम्मेदारी लेता है. पुतिन के बयान में यह भी कहा गया कि रूस इस घटना के कारणों की पूरी तरह से जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाएगा.
जांच और राहत कार्य
रूस और कज़ाखस्तान दोनों ही सरकारों ने विमान दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है, और हताहतों की पहचान की जा रही है. इस बीच, अजरबैजान सरकार ने विमान हादसे के शिकार हुए नागरिकों के परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और उनके लिए हर संभव सहायता देने का वादा किया है.