Year Ender 2024

पुतिन ने बनाई घातक मिसाइल, परमाणु बम भी इसके सामने कुछ नहीं, अमेरिका, यूक्रेन समेत पूरे यूरोप में मिनटों में मचा देगी तबाही

Russia New ballistic Oreshnik missile : रूस ने एक ऐसी बैलिस्टिक मिसाइल बनाई है जिसने पूरी दुनिया के होश उड़ दिए हैं. यह मिसाइल परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Russia New ballistic Oreshnik missile : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी नई बैलिस्टिक मिसाइल ओरेशनिक को लेकर एक बड़ा दावा किया है. पुतिन का कहना है कि यह मिसाइल इतनी शक्तिशाली है कि यह परमाणु हथियारों की आवश्यकता को खत्म कर सकती है. उन्होंने दावा किया कि यह मिसाइल एक "उल्का" की तरह शक्तिशाली है और इसकी गति इतनी तेज है कि कोई भी मिसाइल रक्षा प्रणाली इसे रोक नहीं सकती.

पुतिन के अनुसार, ओरेशनिक मिसाइल की गति ध्वनि की गति से दस गुना तेज है, जो इसे अत्यंत घातक बनाता है. इस मिसाइल का लक्ष्य केवल रूस के विरोधियों को नहीं, बल्कि आधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणालियों को भी मात देना है. पुतिन का कहना है कि अब रूस के पास ऐसे आधुनिक हथियार हैं, जो परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की आवश्यकता को कम कर देंगे.

क्या है मिसाइल की खासियत

पुतिन ने ओरेशनिक मिसाइल का जिक्र करते हुए कहा कि यह मिसाइल न केवल मिसाइल रक्षा प्रणालियों को ध्वस्त कर सकती है, बल्कि यह एक परमाणु हमले का असर भी पैदा कर सकती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यह मिसाइल भूमिगत बंकरों को भी नष्ट करने की क्षमता रखती है, जैसे एक परमाणु हमले का प्रभाव होता है.

हाल ही में, रूस ने ओरेशनिक मिसाइल को यूक्रेन के ड्नीप्रो शहर पर दागा था, जिसे पुतिन ने अपनी सेना की ताकत का प्रतीक बताया. यह मिसाइल रूस की रक्षा रणनीति का एक अहम हिस्सा बन सकती है.

हालांकि, ओरेशनिक मिसाइल का एक परीक्षण विफल भी हुआ. 23 नवंबर को एक और ओरेशनिक मिसाइल का परीक्षण किया गया, जो अपने लक्ष्य को नहीं भेद पाया. यूक्रेन के पूर्व राजदूत वलेरी चालि ने इस बात की पुष्टि की कि इस परीक्षण में मिसाइल ने अपनी उद्देश्य को पूरा नहीं किया.

पश्चिमी देशों ने दी चेतावनी

पुतिन ने पश्चिमी देशों को भी चेतावनी दी कि यदि यूक्रेन की ओर से लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल रूस के खिलाफ किया जाता है, तो इसे एक नया और खतरनाक चरण माना जाएगा. उनका कहना था कि ऐसे हथियारों को अमेरिका द्वारा नियंत्रित किया जाता है और रूस इस स्थिति का जवाब देने के लिए तैयार है.