menu-icon
India Daily

जमी हुई बर्फ में रूस ने तबाह किए यूक्रेनी सेना के टैंक, हवा में मार गिराया MiG29; Video में देखें युद्ध की गर्मी का माहौल

Russia Ukraine War: रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, रूसी सेना ने एक यूक्रेनी मिग-29 लड़ाकू विमान को मार गिराया है. इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन के टैंकों को भी तबाह किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Russia destroy 2 tanks and 12 armored vehicles and  shot down MiG29 fighter jet of Ukraine Watch Vid
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War:  रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में रूसी सेना ने हाल ही में यूक्रेनी सेना के कई सैन्य संसाधनों को नष्ट कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि यूक्रेन का एक MiG-29 लड़ाकू विमान हवा में ही नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा, यूक्रेनी सेना को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें उनके कई पश्चिमी देशों द्वारा दी गई सैन्य गाड़ियाँ भी शामिल हैं.

रूस ने दावा किया कि यूक्रेनी सेना की 17 काउंटरअटैक्स को नष्ट कर दिया गया और इस दौरान यूक्रेनी सेना ने 410 से अधिक सैनिकों को खो दिया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन ने दो जर्मन निर्मित Leopard टैंक, एक पैदल सेना से लड़ने वाला वाहन और तीन सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स खो दिए, जिनमें से एक अमेरिकी M113 भी था. इसके अलावा, यूक्रेनी सेना का एक ब्रिटिश निर्मित 105 मिमी L-119 तोप भी नष्ट कर दिया गया.

MiG-29 फाइटर जेट भी तबाह

रूस ने यह भी बताया कि यूक्रेनी सेना का एक MiG-29 युद्धक विमान को हवा में नष्ट कर दिया गया. MiG-29 विमान सोवियत काल के लड़ाकू विमान हैं, जिन्हें यूक्रेन को यूरोपीय देशों द्वारा भेजा गया था. पोलैंड ने 2023 में यूक्रेन को कुछ MiG-29 विमान दिए थे, लेकिन पोलिश उप रक्षा मंत्री पावेल ज़ालेव्स्की ने दिसंबर में यह कहा था कि पोलैंड अब अपने बाकी विमानों को यूक्रेन को नहीं दे सकता, क्योंकि इससे उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ सकता है.

रूस नई रणनीती से कर रहा हमला

रूसी सेना ने डोनट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (DPR) में यूक्रेनी सेना के कई काउंटरअटैक्स को सफलतापूर्वक नष्ट किया. मंत्रालय के अनुसार, डोनट्स्क क्षेत्र में दो काउंटरअटैक्स के दौरान यूक्रेन को 230 से अधिक सैनिकों का नुकसान हुआ. इसके अलावा, रूस ने यूक्रेनी सेना के कई अन्य हथियारों और सैन्य गाड़ियों को भी नष्ट कर दिया है.

यूक्रेन को पश्चिमी देशों से जो सैन्य सहायता मिल रही है, उसमें अब कुछ कमी आ सकती है. पोलैंड जैसे देशों ने MiG-29 जैसे पुराने युद्धक विमानों की आपूर्ति की थी, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से पोलैंड और अन्य यूरोपीय देशों के लिए और अधिक विमान भेजना मुश्किल हो सकता है. इससे यूक्रेन की सैन्य ताकत में कमी आ सकती है, जबकि रूस अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल हो रहा है.