menu-icon
India Daily

रूस का बड़ा दावा, कुर्स्क क्षेत्र से सभी यूक्रेनी सैनिकों को खदेड़ा, पुतिन ने वीडियो जारी कर दी बधाई

Russia Ukraine War: क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि सभी यूक्रेनी सैनिकों को रूस के कुर्स्क क्षेत्र से हटा दिया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Russia claims to have driven out all Ukrainian troops from Kursk Putin congratulate in Video
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War: रूस ने शुक्रवार को दावा किया कि उसकी सेना ने यूक्रेन के सभी सैनिकों को कुर्स्क क्षेत्र से खदेड़ दिया है. यह इलाका रूस-यूक्रेन सीमा के पास स्थित है. रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उनकी सेना ने यूक्रेनी हमलों को विफल कर क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया है.

इसी बीच वेटिकन सिटी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच बैठक हुई. यह मुलाकात पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के मौके पर सेंट पीटर्स बेसिलिका में हुई, जहां दोनों नेताओं ने लगभग 15 मिनट तक बातचीत की. दोनों पक्षों ने शनिवार को बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई.

पुतिन ने सैनिकों को दी बधाई

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस सफलता के लिए अपनी सेना को वीडियो संदेश के माध्यम से बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैं उन सभी सैनिकों को बधाई देता हूँ जिन्होंने कुर्स्क क्षेत्र में घुसी नव-नाजी टुकड़ियों को हराया.” पुतिन ने इस अभियान में शामिल सभी सैन्य इकाइयों के योगदान की सराहना की.

यूक्रेन में रूसी हमलों से तीन की मौत

दूसरी ओर, यूक्रेन में रूसी हमलों के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है. डोनेत्स्क क्षेत्र के यारोवा शहर में दो नागरिक मारे गए, जबकि डनीप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में एक और व्यक्ति की जान गई. अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में छह लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें एक 88 वर्षीय महिला और 11 साल की बच्ची भी शामिल हैं.

शांति वार्ता की उम्मीद

ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि रूस और यूक्रेन को अब उच्च स्तरीय वार्ता करनी चाहिए, ताकि इस तीन साल पुराने युद्ध को खत्म किया जा सके. ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने शुक्रवार को पुतिन से भी मुलाकात की. ट्रंप का दावा है कि दोनों पक्ष "एक समझौते के बेहद करीब" हैं.

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में कुछ "महत्वपूर्ण बैठकें" हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि युद्ध को रोकने के लिए तुरंत और बिना शर्त युद्धविराम जरूरी है.