menu-icon
India Daily

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच महायुद्ध और होने जा रहा भयानक, पुतिन ने इस शहर पर कब्जे का किया सनसनीखेज दावा

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. इस बीच यह युद्ध ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जहां दोनों देश एक दूसरे की जमीन कब्जाने में लगे हैं. हालांकि, रूस अब यूक्रेन के बड़ी आबादी वाले शहरों को कब्जाने में लगा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
रूस ने पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख खनन शहर टोरेत्स्क पर कब्ज़ा किया
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष चल रहा है. यूक्रेन की सेना रूस के अंदर घुसी हुई है और जमीन पर कब्जा कर रही है. इस बीच रूस ने शुक्रवार (7 फरवरी) को कहा कि उसकी सेनाओं ने कई महीनों की भारी लड़ाई के बाद पूर्वी यूक्रेन के टोरेत्स्क पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में मॉस्को का दावा है कि हाल के महीनों में यह सबसे बड़ा शहर है जिस पर उसने कब्जा किया है. बताया जा रहा है कि, टोरेत्स्क पर कब्जा रूस को यूक्रेन के महत्वपूर्ण आपूर्ति मार्गों को अवरुद्ध करने में मदद करेगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में स्थित औद्योगिक केंद्र कई महीनों से क्रेमलिन की नजर में था, क्योंकि इस पर कब्जा करने से रूस को महत्वपूर्ण यूक्रेनी आपूर्ति मार्गों को बाधित करने में मदद मिलेगी. रक्षा मंत्रालय ने शहर और क्षेत्र के लिए रूसी नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा, "सक्रिय आक्रामक अभियानों के परिणामस्वरूप...डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के डेज़रझिन्स्क शहर को आजाद करा लिया गया.

टोरेत्स्क पर कब्जा क्यों है रूस के लिए महत्वपूर्ण?

बता दें कि, साल 2022 में रूस के आक्रमण से पहले इस पूर्व कोयला खनन शहर की आबादी लगभग 30,000 थी. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, हालांकि, पिछले साल जुलाई तक लड़ाई के कारण निवासियों की संख्या में 90 प्रतिशत की गिरावट आई थी. जो लगातार हो रही लड़ाई और बमबारी के कारण शहर छोड़ने को मजबूर हो गए थे.

शहर की तबाही और प्रभावित नागरिक

एएफपी के संवाददाताओं ने पिछले साल गर्मियों में इस टोरेत्स्क शहर का दौरा किया था. उस समय केवल कुछ ही पेंशनभोगी वहां बचे थे, जो प्रतिदिन हो रही बमबारी के कारण हो रही तबाही और बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित होने के बावजूद वहां से जाने में असमर्थ या अनिच्छुक थे.

यूक्रेन का प्रतिक्रिया और स्थिति

इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को रूस की घोषणा से कुछ समय पहले कहा था कि शहर "खंडहर" में है. ऐसे में उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नष्ट इमारतों की एक तस्वीर पोस्ट की थी. इसमें कहा गया है, "यह कभी किसी का घर था. एक ऐसी जगह जहां लोग रहते थे, हंसते थे और अपना भविष्य बनाते थे. अब यह सिर्फ खंडहर है. हालांकि, इसमें इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है कि क्या यह शहर रूस के नियंत्रण में आ गया है.