Ukraine Russia war: यूक्रेन के सुमी में रूस की बर्बरता, मिसाइल हमले में 117 घायल; 34 की मौत
Ukraine Russia war: रविवार को दो रूसी बैलिस्टिक मिसाइलों ने यूक्रेन के सुमी द्वीप पर हमला किया, जिसमें 34 लोगों की जान गई और 117 लोग घायल हुए. यह इस साल का सबसे भयानक हमला था.

Ukraine Russia war: रविवार को यूक्रेन के सुमी शहर में हुए रूसी मिसाइल हमले ने तबाही मचा दी. अधिकारियों के मुताबिक, दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने शहर के मध्य हिस्से को निशाना बनाया, जिससे 34 लोगों की जान चली गई और 117 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह 2025 में अब तक का सबसे जानलेवा हमला माना जा रहा है.
जेलेंस्की की कड़ी प्रतिक्रिया
बता दें कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले को ''आतंकवाद का सीधा उदाहरण'' बताया और रूस के खिलाफ कड़े अंतरराष्ट्रीय कदम उठाने की अपील की. उन्होंने कहा, ''केवल बदमाश ही आम नागरिकों को मार सकते हैं. ये हमला उस दिन हुआ जब लोग चर्च जा रहे थे.''
दुनिया भर से निंदा
वहीं ब्रिटेन, जर्मनी और इटली ने हमले की आलोचना की है. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा, ''यह दिखाता है कि रूस शांति को लेकर कितना गंभीर है.'' वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई.
जेलेंस्की का ट्रम्प को आमंत्रण
सीबीएस के '60 मिनट्स' कार्यक्रम में ज़ेलेंस्की ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से यूक्रेन आने की अपील करते हुए कहा, ''कृपया लोगों, नागरिकों, अस्पतालों और चर्चों को देखें, ताकि आपको युद्ध की सच्चाई का अंदाजा हो.'' बताते चले कि यूक्रेनी सांसद मैरीना बेज़ुहला ने हमले को लेकर संकेत दिया कि सैनिकों के मूवमेंट की जानकारी लीक हुई हो सकती है. हालांकि, इसका कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया.