UK News: ब्रिटेन के नए स्पेस मिशन की कोशिशों को फिर से झटका लगा है.अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि उत्तरी स्कॉटलैंड में ब्रिटेन के नए अंतरिक्ष केंद्र पर टेस्टिंग के दौरान रॉकेट इंजन में विस्फोट हो गया. आग लगने के कारण मिशन को रद्द करना पड़ा.
रॉकेट का निर्माण करने वाली जर्मन कंपनी रॉकेट फैक्ट्री ऑग्सबर्ग (RFA) ने बताया कि यह घटना दूर स्थित अन्स्ट के सैक्सवोर्ड स्पेसपोर्ट पर सोमवार शाम को हुई. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ. कंपनी को उम्मीद है कि इस साल के अंत में वह वहां से ब्रिटेन का पहला वर्टिकल रॉकेट कक्षा में प्रक्षेपित करने में सफल हो जाएगी. सोमवार को घटी घटना फाइनल लॉन्च से पहले का ट्रायल थी. तीन माह पहले कंपनी का टेस्ट सफल रहा था.
A rocket engine explodes during a launch test at the UK's new spaceport in Shetland pic.twitter.com/JQHjUHoxzj
— Gareth O'Connor (@garethoconnor) August 20, 2024
जर्मन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार शाम को आरएफए ने सैक्सावर्ड स्पेसपोर्ट स्थित अपने प्रक्षेपण स्थल पर इसके पहले चरण का हॉट फायर किया है. कुछ तकनीकी खामी की वजह से यह नष्ट हो गया. हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस दौरान लॉन्च पैड सुरक्षित है, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. किसी भी प्रकार के खतरे को कम कर दिया गया है. इससे पहले ब्रिटेन की धरती से उपग्रहों को प्रक्षेपित करने का पहला प्रयास पिछले वर्ष जनवरी में विफल हो गया था.
सैक्सावोर्ड यूरोप का पहला पूर्ण लाइसेंस प्राप्त वर्टिकल लॉन्च स्पेसपोर्ट है. यह छोटे रॉकेटों की बढ़ती लोकप्रियता और अंतरिक्ष के व्यावसायीकरण के बीच यूरोप के उभरते अंतरिक्ष केंद्रों में से एक है. सैक्सावोर्ड को दिसंबर 2023 में यू.के. विमानन नियामकों से कक्षीय प्रक्षेपण शुरू करने की परमिशन मिली थी. यहां से एक साल के भीतर 30 पेलोड और सैटेलाइट को लॉन्च करने की अनुमति है.