menu-icon
India Daily

Helicopter Crash in Hudson: हेलीकॉप्टर हादसे में CEO समेत पूरा परिवार खत्म, हडसन बना काल

Hudson River Crash: गुरुवार को लोअर मैनहट्टन के निकट हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और बचे लोगों की खोज शुरू कर दी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Hudson River Crash
Courtesy: Social Media

Hudson River Crash: गुरुवार को न्यूयॉर्क के लोअर मैनहट्टन के पास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सनसनी फैल गई. यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर हवा में घूमते हुए नदी में जा गिरा. हेलीकॉप्टर पूरी तरह से पलट गया और पानी में डूब गया. हादसे के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हो गईं और बचाव अभियान शुरू किया गया.

स्पेनिश टेक सीईओ और उनका परिवार हादसे का शिकार

न्यूयॉर्क पोस्ट और एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस हेलीकॉप्टर में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें स्पेनिश टेक कंपनी सीमेंस के स्पेन डिवीजन के प्रमुख अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. यह परिवार न्यूयॉर्क घूमने आया था और हेलीकॉप्टर से सिटी टूर कर रहा था.

हादसे की पुष्टि और बयान

बता दें कि मेयर एरिक एडम्स ने पुष्टि की कि हेलीकॉप्टर ने डाउनटाउन हेलीपोर्ट से उड़ान भरी थी और 18 मिनट के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा, ''दुर्भाग्य से सभी यात्रियों के शव निकाल लिए गए हैं.''

NYPD और FDNY की त्वरित प्रतिक्रिया

वहीं NYPD ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ''हडसन नदी में हेलीकॉप्टर हादसे के कारण वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहेगा.'' वहीं, फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि दोपहर 3:17 पर कॉल मिली और कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेल 206 हेलीकॉप्टर उल्टा पड़ा हुआ और पानी में डूबा दिखाई दे रहा है. चारों ओर रेस्क्यू बोट्स नजर आ रही हैं.