menu-icon
India Daily

ऋषि सुनक दे रहे थे विदाई भाषण, पीछे 42,000 हजार की ड्रेस पहन खड़ी थीं अक्षता मूर्ति, बुरी तरह हुईं ट्रोल

ऋषि सुनक जब अपना विदाई भाषण दे रहे थे, उस समय उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति पीछे खड़ी थीं. लोगों की नजर उनके ड्रेस पर गई. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.कुछ लोगों ने तो ड्रेस की कीमत पर भी टिप्पणी की. अक्षता मूर्ति ने 395 पाउंड की ड्रेस पहन रखी थी. भारतीय रुपये में इसकी कीमत 42 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Akshata Murthy
Courtesy: Social Media

ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में ऋषि सुनक बुरी तरह हार गए. कंजरवेटिव पार्टी बुरी तरह हार गई. 14 साल के बाद लेबर पार्टी वापसी कर रही है. लेबर पार्टी ने 650 सीटों में से 312 सीटें हासिल की. पार्टी की हार के बाद सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट पर अपने दफ्तर के बाहर खड़े होकर विदाई भाषण दिया. उनके पीछे उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी खड़ी थीं. लोगों का ध्यान उनके ड्रेस पर गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया गया. 

अक्षता मूर्ति नीले, सफेद और लाल रंग की पैटर्न वाली एक ड्रेस काफी चर्चा का विषय बन गई, कुछ लोगों ने ड्रेस के रंग पर टिप्पणी की, जबकि अन्य ने ड्रेस के पैटर्न पर अपनी अलग राय रखी. कुछ लोगों ने तो ड्रेस की कीमत पर भी टिप्पणी की. दरअसल, अक्षता मूर्ति ने 395 पाउंड, रुपये में कहें तो 42000 रुपये से ज्यादा की ड्रेस पहन रखी थी. 

ड्रेस को लेकर ट्रोल हो गई अक्षता मूर्ति

एक यूजर ने कहा कि अक्षता मूर्ति की पोशाक एक स्टीरियोग्राम है और यदि आप काफी देर तक देखेंगे तो कैलिफोर्निया के लिए उड़ान भरता एक हवाई जहाज दिखाई देगा. एक व्यक्ति ने कहा कि अक्षता मूर्ति की पोशाक भी एक क्यूआर कोड है जो आपको डिज़नीलैंड का फास्ट पास दिलाती है. एक्स पर एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ऋषि सुनक जब अपना इस्तीफा देने का भाषण दे रहे थे, तब उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति छाता लेकर घूम रही थीं, यह काफी अजीब है?

नारायण मूर्ति की बेटी हैं अक्षता मूर्ति

बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, अरबपति नारायण मूर्ति की बेटी हैं, जो टेक दिग्गज इंफोसिस के संस्थापक हैं. संडे टाइम्स की 2024 की अमीरों की सूची के अनुसार, यह जोड़ा डाउनिंग स्ट्रीट के अब तक के सबसे अमीर निवासी हैं जिनकी अनुमानित संपत्ति 651 मिलियन पाउंड (815 मिलियन डॉलर) है.