menu-icon
India Daily

आगजनी और हिंसा से पापुआ न्यू गिनी में हालात बेकाबू, अब तक 16 लोगों की हुई मौत

Papua New Guinea Riots: पापुआ न्यू गिनी में बुधवार को भड़के दंगों ने हालात बेकाबू कर दिए. बिगड़े हालात को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने गुरुवार को इमरजेंसी की घोषणा कर दी.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
riots

हाइलाइट्स

  • बड़े स्तर पर हुई हैं लूटपाट की घटनाएं
  • सरकारी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई 

Papua New Guinea Riots: पापुआ न्यू गिनी में बुधवार को भड़के दंगों ने हालात बेकाबू कर दिए. बिगड़े हालात को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने गुरुवार को इमरजेंसी की घोषणा कर दी. यह इमरजेंसी 14 दिनों तक लागू रहेगी. हिंसा और आगजनी के कारण अब तक 16 लोग जान गंवा चुके हैं. 


बड़े स्तर पर हुई हैं लूटपाट की घटनाएं

पत्रकारों से बात करते हुए पीएम ने कहा कि हम अपने देश की राजधानी में 14 दिनों के लिए इमरजेंसी की घोषणा करते हैं. निकट भविष्य में होने वाली किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए 1000 से ज्यादा सैनिक तैयार हैं. बता दें दंगों के कारण अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राजधानी में बड़े स्तर पर लूटपाट की घटनाएं भी हुई हैं. 

सरकारी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई 

मरापे ने कहा कि फिलहाल राजधानी में तनाव कम हो चुका है. शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार दंगों के कारणों को जानने की समीक्षा कर रही है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. मरावे ने हिंसा में शामिल सरकारी अधिकारियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. 


इस तरह भड़क गई हिंसा 

राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में वेतन कटौती सहित तमाम अन्य मांगों को लेकर पुलिस, सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट कर्मचारी विरोध कर रहे थे. पुलिस के विरोध में शामिल होने के कारण यह विरोध काफी हिंसक हो गया. हालात इस कदर खराब हो गए कि चारों तरफ लूटपाट की घटनाएं हुई. हालात बेकाबू होने पर इमरजेंसी की घोषणा की गई.