menu-icon
India Daily

'सभी को रिहा करो, नहीं तो तुम्हारा…', ट्रंप की हमास को आखिरी चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को हमास को आखिरी चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि गाजा में जितने भी लोग बंधक बनाए गए हैं उन्हें तुरंत रिहा कर दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Trump Issues Warning To Hamas

Trump Issues Warning To Hamas: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को हमास को आखिरी चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि गाजा में जितने भी लोग बंधक बनाए गए हैं उन्हें तुरंत रिहा कर दिया जाएगा. ट्रंप ने 8 पूर्व बंधकों के साथ बैठक की और उसके बाद कहा कि वो इजरायल में हर वो चीज भेज रहे हैं जिनकी जरूरत है. यह कदम उस वक्त उठाया गया जब व्हाइट हाउस में यह कहा गया कि अमेरिकी अधिकारी हमास के साथ लगातार बात कर रहे हैं. इसमें हमासे से डायरेक्ट बात करने से बचा जाता है. 

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा, "सभी बंधकों को अब, तुरंत रिहा करो, और उन लोगों का मृत शरीर वापस करो जिन्हें तुमने मारा है, वरना तुम्हारा काम खत्म है. तुम लोग बीमार और घिनौने हो." साथ ही कहा कि जो लोग मृत शरीर को अपने पास रखते हैं वो अपराधी होते हैं. 

अमेरिकी और इजरायली अधिकारी हमास के साथ कर रहे बातचीत:

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करोलिन लेविट ने इस बारे में किसी भी बात को क्लियर करने से मना कर दिया है. लेकिन यह भी कहा है कि ट्रंप ने इस बारे में बात करने की अनुमति अपने दूतों की दी है. बता दें कि मिस्र और कतर के बीच काम करने वाले अमेरिकी और इजरायली अधिकारी हमास के साथ बातचीत कर रहे हैं. 

इस समय गाजा में करीब 24 लोगों को बंधक बना रखा है जिनमें से एक अमेरिकी नागरिक, एडन अलेक्जेंडर भी हैं. सिर्फ यही नहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि करीब 35 मृत शरी हमास के पास भी है. बता दें कि यह पहली बार है जब अमेरिका और हमास के बीच सीधे बातचीत हुई है, क्योंकि अमेरिकी राज्य विभाग ने 1997 में इस समूह को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया था.