Donald Trump Big Statement: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में 'द अटलांटिक' को दिए एक इंटरव्यू में खुद को और भी ज्यादा ताकतवर बताया. ट्रंप ने कहा कि अपने पहले कार्यकाल में उन्हें ''देश चलाने और खुद को जिंदा रखने'' दोनों में मेहनत करनी पड़ी थी, लेकिन अब वे न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया को भी चला रहे हैं. ट्रंप ने कहा, ''पहली बार, मुझे दो काम करने थे - देश चलाना और जिंदा रहना, मेरे पास ये सारे बदमाश लोग थे और दूसरी बार, मुझे देश और दुनिया दोनों को चलाना है.''
सिग्नलगेट विवाद के बीच अटलांटिक से बातचीत
बता दें कि यह इंटरव्यू उस वक्त आया है जब द अटलांटिक ने हाल ही में 'सिग्नलगेट' विवाद को उजागर किया था. इस मामले में द अटलांटिक के प्रधान संपादक जेफरी गोल्डबर्ग को गलती से एक सरकारी सिग्नल ग्रुप चैट में जोड़ लिया गया था, जहां पेंटागन के टॉप अधिकारी यमन युद्ध योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे. बाद में गोल्डबर्ग ने इन संदेशों को प्रकाशित कर व्हाइट हाउस पर दबाव बढ़ा दिया था. इस इंटरव्यू से पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर चुटकी लेते हुए लिखा था, ''मैं यह इंटरव्यू जिज्ञासा से बाहर कर रहा हूं और अपने आप से प्रतिस्पर्धा के रूप में, यह देखने के लिए कि क्या अटलांटिक के लिए 'सत्य बोलना' संभव है.''
दूसरे कार्यकाल में ज्यादा मजबूती का दावा
वहीं ट्रंप ने बातचीत में ये भी कहा कि अब व्हाइट हाउस में उनके आसपास वफादार लोगों की भरमार है और न्यायपालिका के साथ उनका संघर्ष और भी तीखा हो गया है. ट्रंप ने कहा, ''मैं जो करता हूं, उसे देखते हुए मुझे बहुत मजा आ रहा है. आप जानते हैं, मैं जो करता हूं वह बहुत गंभीर काम है.'' अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों में ट्रंप ने 140 से ज्यादा कार्यकारी आदेश जारी कर कई नीतिगत बदलाव किए हैं. हालांकि, वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज-इप्सोस सर्वे के मुताबिक उनकी लोकप्रियता घटकर 39% तक गिर गई है.
तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप का रुख
तीसरी बार राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने के सवाल पर ट्रंप ने आगे कहा, ''यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर मैं विचार कर रहा हूं, और मुझे लगता है कि ऐसा करना बहुत मुश्किल होगा.''
इमीग्रेशन नीति पर ट्रंप का फोकस
इसके अलावा, अपने पहले 100 दिनों का जश्न व्हाइट हाउस ने इमीग्रेशन के मुद्दे पर जोर देकर मनाया. सोमवार को प्रशासन ने व्हाइट हाउस के लॉन में उन अप्रवासियों की तस्वीरें लगाईं जिन पर बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर आरोप हैं. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि प्रशासन 'अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े निर्वासन अभियान के शुरुआती चरण में है' और अब तक करीब 1,39,000 लोगों को निकाला जा चुका है. मंगलवार को ट्रंप मिशिगन के मैकॉम्ब काउंटी में रैली कर अपने 100 दिन पूरे होने का जश्न मनाएंगे और गुरुवार को अलबामा विश्वविद्यालय में कनवोकेशन भाषण देंगे.